पिछले हफ्ते WWE रॉ की व्यूवरशिप 2017 में सबसे कम हो गई थी। लेकिन एक्सट्रीम रूल्स के बाद हुई रॉ WWE के लिए थोड़ी राहत लेकर आई है और व्यूवरशिप में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला है। 5 जून को हुई रॉ की व्यूवरशिप 2.994 मिलियन रही। पिछले हफ्ते की तुलाना में इस बार की व्यूवरशिप में 15 प्रतिशत का उछाल आया है। हर घंटे के हिसाब से कल हुई रॉ की व्यूवरशिप: पहला घंटा- 3.113 व्यूवर्स दूसरा घंटा- 3.110 व्यूवर्स तीसरा घंटा- 2.758 व्यूवर्स पिछले हफ्ते की रॉ के मुकाबले इस हफ्ते की रॉ को 3 लाख 81 हजार लोगों ने ज्यादा देखा। शो के आखिरी घंटे में व्वूवर्स की तादाद में काफी कमी देखने को मिली। कल हुई रॉ के पहले घंटे के दौरान रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच भिड़ंत देखने को मिली। इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स के फैटल 5 वे मैच को जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने समोआ जो और पॉल हेमन के बीच कहासुनी हुई और जो ने पॉल हेमन को कोकिना क्लच में जकड़ लिया। रॉ के दूसरे घंटे में किसी अनजान शख्स ने बिग कैस पर बैकस्टेज अटैक कर दिया और द मिज़ का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सेलिब्रेशन देखने को मिला।
तीसरे और आखिरी घंटे में एलैक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के बीच विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। वहीं मेन इवेंट मैच में समोआ जो और सैथ रॉलिंस का आमना सामना हुआ। यहां गौर करने वाली बात है कि पहले से दूसरे घंटे के दौरान व्यूवर्स की संख्या में सिर्फ 3 हजार की गिरावट आई। इसका श्रेय समोआ जो और पॉल हेमन के बीच हुए शानदार सैगमेंट को दिया जा सकता है। फैंस इस इंतजार में बैठे थे कि ब्रॉक लैसनर आकर समोआ जो का सामना कर सकते हैं। तीसरे घंटे में गिरावट का बडा़ कारण अच्छे मैच ना होने को मान सकते हैं। आगे आने वाले हफ्तों में व्यूवरशिप और अच्छी हो सकती है क्योंकि अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर आ रहे हैं।