Great Balls Of fire से पहले हुई आखिरी रॉ की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली

WrestlingNews.co की रिपोर्ट के अनुसार मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप में गिरावट देखने को मिली। इंडिपेंडेस डे के कारण रेटिंग आने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन रॉ के अगले एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से पहले हुए रॉ के आखिरी एपिसोड को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। एक साल पहले हुए इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर मंडे नाइट रॉ के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार उस शो को बस 2.658 मिलियन व्यूवर्स ही मिले। इस हफ्ते रॉ के व्यूवर्स 2.839 मिलियन व्यूवर्स थी और पिछले हफ्ते आई 2.977 मिलियन व्यूवर्स के मुताबिक इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली। यह शो उस रात के बेस्ट शो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर था। इसके पीछे कारण यह था कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए मैच कार्ड काफी मजबूत था, जिसकी वजह से इतना फर्क नहीं पड़ा। पिछले महीने से एक ट्रैंड बदलाता जा रहा है कि आखिरी घंटे में शो की व्यूवरशिप में गिरावट दर्ज नहीं की गई है। पिछले एक साल में ऐसे कई वाक्य देखने को मिले, जब शो के आखिरी घंटे में व्यूवरशिप में काफी गिरावट देखने को मिली हों। इस हफ्ते रॉ में सबसे जबरदस्त सेगमेंट शो का मेन इवेंट था, जहाँ ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना अपोलो क्रूज से हुआ था और मैच के बाद रोमन रेंस ने आकर ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में होने वाले मैच से पहले स्ट्रोमैन को एक सन्देश भेजा और उन्हें एंट्रेंस स्टेज पर एक दमदार स्पीयर दिया। इसके अलावा समोआ जो और ब्रॉक लैसनर का इंटरव्यू भी देखने को मिला, जिसमें एक बार फिर समोआ जो ने लैसनर को बचकर रहने की चेतावनी दी। WWE का अब सारा ध्यान इस रविवार को होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी पर होगा, जिसमें कई हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे। शो के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो इसके अलावा रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एम्बुलेंस मैच होगा।