एलिनिमेशन चैंबर से पहले इस हफ्ते रॉ के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। रॉ की व्यूवरशिप में इस बार बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 3.283 मिलियन रही, जबकि पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 3.105 थी। यानि की इस हफ्ते 200,000 व्यूवर्स की भारी बढ़ोत्तरी हुई हैं। रॉ में गौंटलेट मैच रखा गया था। इस मैच में एलिनिमेशन चैंबर में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार थे। ये मैच काफी लंबा चला जिस वजह से शुरूआत के दो घंटे की व्यूवरशिप काफी अच्छी रही। इस मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीता। इसके बाद विमेंस डिवीजन में असुका भी आई, इसके अलावा मेन इवेंट में सिक्स विमेन टैग टीम हुआ था। साशा बैंक्स, बेली और मिक्की जेम्स vs एलेक्सा ब्लिस, मैंडी रोज और सोन्या डेविल के बीच मैच था। घंटे के हिसाब से रॉ की व्यूवरशिप: पहला घंटा- 3.518 मिलियन दूसरा घंटा- 3.509 मिलियन तीसरा घंटा- 2.821 मिलियन पहले और दूसरे घंटे की व्यूवरशिप पूरी तरह सैगमेंट पर डिपेंड रही। एलिनिमेशन चैंबर को प्रमोट करने के लिए शुरूआत में ही मैच रख दिया था। गौंटलेट मैच इस हफ्ते का सबसे बड़ा मैच था। जिस वजह से पहले दो घंटे की व्यूवरशिप काफी अच्छी रही। हालांकि तीसरे घंटे की व्यूवरशिप में काफी गिरावट आई। गौंटलेट मैच खत्म होने के बाद लगातार व्यूवर्स में कमी आई। एलिनिमेशन चैंबर का आयोजन 25 फरवरी को होगा। और इससे पहले ये रॉ का अंतिम एपिसोड था। जिस प्रकार रॉ की व्यूवरशिप अच्छी रही है, उम्मीद जताई जा रही है कि एलिनिमेशन चैंबर को भी इसका फायदा होगा। क्योंकि वहां भी कई सारे बड़े मैच होने हैं। इस हफ्ते शो की शुरूआत ही धमाकेदार हुई थी। रोमन रेंस ने सबसे पहले एंट्री की और इसके बाद जो कारनामा सैथ रॉलिंस ने किया वो WWE इतिहास में कोई नहीं कर पाया हैं। जॉन सीना ने भी फैंस का दिल जीता। अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन से फैंस को जो उम्मीद रहती है वो उन्होंने कर दिखाया। विमेंस डिवीजन के मैच भी काफी अच्छे रहे।