ब्रॉक लैसनर की वापसी और रोमन रेंस की धुनाई के बाद WWE को हुआ भारी नुकसान

इस हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद WWE को जबरदस्त फायदा हुआ हैं। लेकिन व्यूवरशिप के मामले में एक बार यहां निराशा देखी गई। पिछले हफ्ते के मुकाबले वो पकड़ इस बार रॉ नहीं बना पाई। 19 मार्च को हुए रॉ के एपिसोड की व्यूवरशिप 3.327 मिलियन रही। पिछले हफ्ते की व्यूवरशिप 3.352 मिलियन थी। यानि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते 25,000 व्यूवर्स की कमी देखने को मिली। ये काफी निराशा वाली बात हैं। शो में ब्रॉक लैसनर ने वापसी की और रोमन रेंस पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचा दिया। सबसे बड़े मैच के तौर पर कार्ड में एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन और सिजेरो, मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच था। घंटे के हिसाब से रॉ की व्यूवरशिप। पहला घंटा: 3.434 मिलियन दूसरा घंटा: 3.472 मिलियन तीसरा घंटा:3.076 मिलियन पिछले तीन हफ्ते से कंपनी ब्रॉक लैसनर की वापसी को बिल्ड कर रही थी। और इस हफ्ते उनके सैगमेंट से ही शुरूआत हुई। लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले हफ्ते की शुरूआत में रोमन रेंस और विंस मैकमैहन के बीच बात हुई थी। लेकिन इस हफ्ते पहले सैगमेंट की व्यूवरशिप काफी कम थी बल्कि पिछले हफ्ते की काफी ज्यादा थी। हालांकि दूसरे घंटे में थोड़ा बहुत उछाल आया। 38,000 व्यूवर्स की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। तीसरे घंटे की व्यूवरशिप हमेशा की तरह इस बार भी काफी कम रही। जबकि तीसरे घंटे में ही मेन इवेंट मैच होता हैं। 396,000 व्यूवर्स की भारी कमी तीसरे घंटे में देखने को मिली। मैट हार्डी और ब्रे वायट के मैच के साथ शो की क्लोजिंग हुई। वैसे अन्य रॉ के हिसाब से देखा जाए तो इस बार की व्यूवरशिप भी ठीक ठाक थी। रॉ की 25वीं सालगिरह, रॉयल रंबल के बाद हुई रॉ जिस तरह थी उस तरह इस रॉ की व्यूवरशिप रही। इस हफ्ते रॉ में एलेक्सा ब्ल्सि और नाया जैक्स के बीच रैसलमेनिया में मैच का एलान किया गया था। अब बस रैसलमेनिया को दो हफ्ते बचे है। और दो ही एपिसोड रॉ के भी बचे हैं। रैसलमेनिया को देखते हुए रॉ के अगले दो एपिसोड काफी अच्छे होंगे। WWE को भी पूरी उम्मीद है कि वो फैंस के इच्छा पर खरे उतरेंगे। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो रैसलमेनिया में भारी नुकसान उठाना पड़ा सकता हैंं।