इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप में पिछले हफ्ते हुए खास एपिसोड की तुलना में गिरावट देखने को मिली। 29 जनवरी को हुए रॉ के एपिसोड को कुल मिलाकर 3.394 मिलियन व्यूवर्स मिले, जोकि पिछले हफ्ते की तुलना में 1.136 मिलियन कम थी। रॉयल रंबल पीपीवी के बाद रॉ का पूरा ध्यान एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी को बिल्ड करने पर था और चैंबर मैच के लिए तीन क्वलीफाइंग मैच भी कराए गए, इसके अलावा साशा बैंक्स और असुका के बीच भी मैच देखने को मिला। इलायस ने मैट हार्डी, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में और मेन इवेंट में जॉन सीना ने फिन बैलर को हराकर चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई किया। रॉ की शुरूआत स्टेफनी मैकमैहन ने पहले विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के ऐतिहासिक एलान से किया, तो रोमन रेंस को आईसी चैंपियनशिप के लिए उनका रीमैच भी मिला। इसके अलावा शेमस और सिजेरो ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील के खिलाफ डिफेंड किया। Show Buzz Daily के अनुसार 29 जनवरी को हुए रॉ के एपिसोड की रेटिंग प्रति घंटे के हिसाब से इस प्रकार है:
पहला घंटा: 3.662 मिलियन
दूसरा घंटा: 3.461 मिलियन
तीसरा घंटा: 3.061मिलियन
वैसे तो पीपीवी के बाद होने वाले रॉ के एपिसोड में रेटिंग में इजाफा देखने को मिलता है, लेकिन रॉ की 25वीं सालगिरह में जिस तरह का स्टार पावर देखने को मिला, उसको देखते हुए इस बात के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे।