TLC से पहले रॉ की व्यूवरशिप में भारी गिरावट दर्ज की गई

WWE रॉ को द शील्ड की पुराने अंदाज में एंट्री और केन की चौंकाने वाली वापसी के बाद भी भारी नुकसान उठाना पड़ा। पिछले हफ्ते की तुलना में रॉ की व्यूवरशिप में भारी गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड की व्यूवरशिप 2.683 मिलियन रही, जोकि पिछली बार के रॉ के मुकाबले 1 लाख 88 हजार व्यूवर्स कम है, पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 2.871 मिलियन था। TLC पे पर व्यू से पहले रॉ के आखिरी एपिसोड की शुरुआत द शील्ड के साथ हुई। करीब साढ़े 3 साल बाद द शील्ड के रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने एरीना में मौजूद क्राउड के बीच एंट्री की। द शील्ड की टीम अपने पुराने रिंग गीयर में नजर आई। WWE की व्यूवरशिप को मंडे नाइट फुटबॉल की वजह से कमी का सामना करना पड़ता है। जिस समय WWE रॉ अमेरिका में प्रसारित हो रहा होता है, उस दौरान फुटबॉल और बेसबॉल के मैच भी आते हैं। ऐसे में रॉ की व्यूवरशिप में गिरावट आना लाज़मी है। 16 अक्टूबर (भारत में 17 अक्टूबर) को हुए रॉ एपिसोड की व्यूवरशिप के आंकड़े: पहला घंटा- 2.731 मिलियन व्यूवर्स दूसरा घंटा- 2.728 मिलियन व्यूवर्स तीसरा घंटा- 2.606 मिलियन व्यूवर्स शो के पहले और दूसरे घंटे में व्यूवरशिप लगभग एक जैसी ही रही, पर तीसरे घंटे में भारी गिरावट दर्ज की गई। WWE ने पहले से ही एलान कर दिया था कि रॉ में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्टील केज मैच होगा। इस एलान के बाद भी दर्शकों की संख्या में गिरावट कंपनी के लिए चिंता का सबब है। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है, जब WWE के शो की व्यूवरशिप में गिरावट दर्ज की गई है। रैसलमेनिया 33 के बाद से ही लगातार व्यूवरशिप में भारी गिरावट देखी जा रही है। रॉ के पहले घंटे में द शील्ड का अपने विरोधी को चैलेंज, जैक गैलेहर और सैड्रिक एलैक्जेंडर के बीच मैच और द मिज़ टीवी का सैगमेंट देखने को मिला। दूसरे घंटे में साशा और एलिसा फॉक्स का मैच और टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।