इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा था। लेकिन व्यूवरशिप के मामले में पिछले दो हफ्तों से पीछे रह गया। रॉ की 25 वीं सालगिरह और रॉयल रंबल के बाद हुए रॉ के एपिसोड में जबरदस्त व्यूवरशिप रही थी। लेकिन इस बार काफी गिरावट सामने आई। इस बार रॉ की व्यूवरशिप 3.05 मिलियन रही। और पिछले हफ्ते की व्यूवरशिप 3.394 मिलियन थी। यानि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते 344,000 व्यूवर्स की भारी गिरावट आई हैं। शुरूआत में रोमन रेंस औऱ ब्रे वायट का एक शॉर्ट प्रोमो दिखाया गया था। शो में सबसे बड़े मैच रोमन रेंस VS ब्रे वायट, बेली VS असुका, जॉन सीना VS इलायस VS ब्रॉन स्ट्रोमैन का था। मेन इवेंट में जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस के बीच मैच था। एलिनिमेशन चैंबर में सबसे अंतिम में एंट्री करने को लेकर ये मैच हुआ था। घंटे के हिसाब से रॉ की व्यूवरशिप। पहला घंटा: 3.212 मिलियन दूसरा घंटा: 3.161 मिलियन तीसरा घंटा: 2.793 मिलियन व्यूवरशिप की गिरावट पहले घंटे के बाद से ही आई। पहले घंटे में अच्छी व्यूवरशिप थी और उसके बाद दूसरे, तीसरे घंटे में ये घटकर कम हो गई। तीसरे घंटे में 368,000 व्यूवर्स ने प्रोग्राम नहीं देखा। ये एक चिंता की बात है। क्योंकि तीसरे घंटे में हमेशा व्यूवरशिप अच्छी रहती है और जबकि मेन इवेंट भी इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना और इलायस की बीच था।