Raw को हुआ रोमन रेंस की जबरदस्त वापसी से फायदा

Ankit

मेमोरियल डे के दिन हुए रॉ के एपिसोड को कुछ हदतक फायदा हो गया है। हालांकि ये मुनाफा ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन व्यूअरशिप में कुछ फर्क जरुर पड़ा है। 4 जून को हुए रॉ के एपिसोड को औसतन 2.526 मिलियन व्यूअर्स मिले हैं, पिछले हफ्ते इसकी संख्या 2.495 मिलियन थी। कहा जा सकता है कि रोमन रेंस की वापसी ने रेड ब्रांड को थोड़ा बहुत तो फायदा पहुंचाया है। इस हफ्ते रॉ में सबसे बड़ा मैच रोमन रेंस -सैथ रॉलिंस बनाम जिंदर महल और इलायस का था, इसके बाद नाया जैक्स और नटालिया का मैच था। जबकि टैग टीम के चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल का आयोजन हुआ था। इसके अलावा मेन इवेंट में फिन बैलर और केविन ओवंस का जबरदस्त मैच देखने को मिला। हालांकि इस एपिसोड में सबसे अच्छा सैगमेंट बॉबी लैश्ले और सैमी जेन का था, उसके बाद जिंदर महल और रोमन रेंस का इंटरव्यू और फिर रेंस द्वारा जिंदर पर अटैक को फैंस ने पंसद किया । वहीं बिग शो ने वापसी करते हुए स्पेशल ओलंपिक एथेलीट्स को इंटरड्यूस किया। इस हफ्ते के एपिसोड की रैटिंग्स कुछ इस प्रकार रही। पहला घंटा- 2.594 मिलियन दूसरा घंटा- 2.593 मिलियन तीसरा घंटा-2.390 मिलियन NBA प्लेऑफ गेम्स की गैरमौजूदगी में उम्मीद थी रॉ मेमोरियल डे वाले दिन एपिसोड में अच्छी रैटिंग्स हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अंकों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। चलिए नजर डालते है पिछले हफ्ते के एपिसोड की रैटिंग्स पर- पहला घंटा- 2.593 मिलियन दूसरा घंटा- 2.591 मिलियन तीसरा घंटा-2.300 मिलियन रोमन रेंस पिछले हफ्ते रेड ब्रांड का हिस्सा नहीं थे जबकि इस बार वापसी करते हुए उन्होंने रॉ को फायदा पहुंचा। अब एक बात तो साफ है कि रोमन रेंस को चाहे फैंस कितना भी बू करे लेकिन उनके आने और उनके फैंस रॉ का एपिसोड देखते है। हालांकि अभी रोमन रेंस का फिउड जिंदर महल के खिलाफ चल रहा है जिसको फैंस पसंद कर रहे हैं। दोनों का मैच मनी इन द बैंक पीपीवी में होगा। देखना होगा कि अगले हफ्ते पीपीवी से पहले रॉ की रैटिंग्स कैसी रहती है।