ब्रॉक लैसनर की धमाकेदार वापसी से रॉ को हुआ जबरदस्त फायदा

इस मंडे नाइट रॉ की रेटिंग में इजाफा देखने को मिला। पिछले हफ्ते मिले 2.685 मिलियन व्यूवर्स के मुकाबले इस हफ्ते 2.786 मिलियन व्यूवर्स मिले। इस हफ्ते रॉ को कुल मिलाकर 1,01,000 व्यूवर्स का फायदा हुआ। शो के पहले घंटे की शुरूआत में ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए रिंग में केन को F5 दिया। इसके बाद सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन के बीच मैच देखने को मिला। दूसरे घंटे में हिडियो इटामी ने डेब्यू करते हुए फिन बैलर की मदद की और सेड्रिक एलेक्जेंडर क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने। शो के आखिरी घंटे में जेसन जॉर्डन, रॉलिंस और डीन एंब्रोज का सामना समोआ जो, सिजेरो और शेमस के खिलाफ हुआ, तो इसके बाद स्टेफनी मैकमैहन ने सबसे पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच का एलान किया। पहले घंटे में जहां रॉ को 3.085 मिलियन व्यूवर्स मिले, तो दूसरे घंटे में 2.802 मिलियन व्यूवर्स मिले और शो के आखिरी घंटे में 2.470 मिलियन व्यूवर्स मिले। इस साल के ट्रेंड को देखा जाए, तो एक बार फिर शो के आखिरी घंटे में एक बार फिर काफी कम व्यूवर्स ही देखने को मिले। रॉ के एपिसोड के साथ एटलांटा फाल्कॉन्स और टैंपा बे के बीच NFL गेम चल रहा था, तो साथ ही में NBA के भी गेम्स चल रहे थे। रॉ के एपिसोड में स्कॉट डॉसन का इंजरी के बाद पहली बार रिवाइवल को देखा गया, इसके अलावा ब्रॉक लैसनर को भी सर्वाइवर सीरीज के बाद पहली बार WWE टीवी पर देखा गया। इससे पहले लैसनर रॉ में 13 नंवबर को हुए एपिसोड में नजर आए थे। आईसी चैंपियन रोमन रेंस ने भी रॉ के इस एपिसोड में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन उम्मीद है कि वो अगले हफ्ते होने वाले के एपिसोड में नजर आएंगे। अगले हफ्ते की रॉ क्रिसमस के दिन होने है और उम्मीद है कि शील्ड vs सिजेरो, समोआ जो और शेमस के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि एंब्रोज की चोट को देखते हुए प्लान में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now