रोमन रेंस के सस्पेंड होने से WWE को हुआ जबरदस्त फायदा

पिछले कई हफ्तों से रॉ की व्यूवरशिप तीसरे घंटे में काफी कम रह रही थी लेकिन इस बार तीसरे घंटे में रॉ की व्यूवरशिप ठीक ठाक रही। रॉ की इस हफ्ते की व्यूवरशिप 3.352 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 253,000 व्यूवर्स की बढ़ोत्तरी इस बार देखने को यहां मिली। शुरूआत में कर्ट एंगल आए थे। उन्होंने ब्रॉक लैसनर के ना मौजूद होने की जानकारी दी। इसके बाद रोमन रेंस आए और उन्होंने फिर बैकस्टेज में विंस मैकमैहन के साथ भी बहस की। इस सैगमेंट को उतनी मान्यता नहीं मिली। लेकिन शो का सबसे शानदार मोमेंट फिन बैलर और सैथ रॉलिंस का मुकाबला था, इसके अलावा जॉन सीना का अंडरटेकर को रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज करना था। रॉ के एपिसोड में इसके अलावा असुका और मिक्की जेम्स का मैच, टैग टीम बैटल रॉयल मैच से शो का अंत हुआ। घंटे के हिसाब से रॉ की व्यूवरशिप पहला घंटा: 3.521 मिलियन दूसरा घंटा: 3.429 मिलियन तीसरा घंटा: 3.275 जब से रॉ की शुरूआत हुई है, हमेशा रॉ का तीसरा घंटा व्यूवरशिप निर्धारित करता हैं क्योंकि इसके अंत में मेन इवेंट होता हैं। इस हफ्ते से पहले कुछ हफ्तों तक लगातार तीसरे घंटे की व्यूवरशिप बुरी तरह गिर रही थी। लेकिन इस बार थोड़ा बहुत अच्छी रही हैं। रॉयल रंबल के बाद देखा जाए तो व्यूवरशिप के मामले में रिकॉर्ड काफी खराब रहा हैं। तीसरे घंटे में असुका का मुकाबला मिक्की जेम्स, नाया जैक्स का सैगमेंट और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत वाला था। अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर आएंगे। इसके अलावा अन्य दो मैचों का एलान भी अगले हफ्ते के लिए हुआ है। विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को सस्पेंड कर दिया था तो अगले हफ्ते रोमन रेंस का आना मुश्किल हैं। लेकिन ब्रॉक लैसनर वहां आएंगे तो व्यूवरशिप में काफी इजाफा होगा। हमेशा जब भी लैसनर ने रिंग में कदम रखा है तो व्यूवरशिप में काफी उछाल आया हैं।