मंडे नाइट रॉ के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। पिछले साल हुई सर्वाइवर सीरीज के बाद पहले बार रॉ की व्यूवरशिप ने तीन मिलियन का आंकड़ा छुआ हैं। 15 जनवरी को हुए रॉ के एपिसोड की व्यूवरशिप 3.25 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो 490,000 व्यूवर्स की इस बार बढ़ोत्तरी हुई। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.76 मिलियन थी।
शो की शुरूआत ब्रॉन स्ट्रोमैन ने की थी। कर्ट एंगल ने उन्हें फायर कर दिया था। बैकस्टेज में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने काफी तहलका मचाया था इसके बाद। जब तक उन्हें रीहायर नहीं किया गया तब तक उऩ्हें बैकस्टेज में काफी तोड़ फोड़ की। शो का बड़ा मैच असुका और नाया जैक्स के बीच था। इसके अलावा सोन्या डेविन का मुकाबला साशा बैंक्स और फिन बैलर का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ हुआ।
मंडे नाइट रॉ की घंटे के हिसाब से व्यूवरशिप
पहला घंटा: 3.573 मिलियन
दूसरा घंटा: 3.363 मिलियन
तीसरा घंटा: 2.814 मिलियन
NCAA कॉलेज फुटबॉल प्लेऑफ और चैंपियनशिप गेम्स की वजह से रॉ की व्यूवरशिप में काफी कमी आई थी। जनवरी के पहले हफ्ते में भी इसका काफी प्रभाव पड़ा था। लेकिन इस हफ्ते कोई भी फुटबॉल गेम्स नहीं था। जिसका पूरा फायदा रॉ ने उठाया और व्यूवरशिप में भारी बढ़ोत्तरी देखऩे गई।
Trending
पहले घंटे में व्यूवरशिप काफी अच्छी रही थी। रैसलमेनिया 33 के बाद पहले बार रॉ की व्यूवरशिप पहले घंटे में 3.573 मिलियन रही। दूसरे घंटे में रॉ की व्यूवरशिप में थोड़ा कमी देखने को मिली। हालांकि चिंता की बात ये थी कि रॉ का तीसरा घंटा अच्छा नहीं रहा। और सबसे कम व्यूवरशिप तीसरे घंटे में ही रही।
अगले हफ्ते रॉ की 25वीं सालगिरह है। रॉ में कई बड़े बड़े सुपरस्टार शामिल होने वाले हैं। रॉयल रंबल से पहले रॉ का ये अंतिम एपिसोड होगा।रॉ के इस एपिसोड में सब की नजरें अंडरटेकर पर होंगी। क्या वो रॉयल रंबल और रैसलमेनिया के दौरान फाइट करेंगे ये सबसे बड़ा सवाल हैं।