रोमन रेंस और ट्रिपल एच की वापसी के बाद Raw को हुआ जबरदस्त फायदा

इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ काफी शानदार रहा। मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप 3.031 मिलियन रही। और खुशी इस बात की रही कि पिछली बार की अपेक्षा 200,000 व्यूवर की बढोत्तरी रही। WWE को इस बात से इस बार खुशी जरूर होगी। रॉ के पहले घंटे में रोमन रेंस की शील्ड में वापसी हुई। और बेली, डाना ब्रूक और मिकी जेम्स के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। ये विमेंस डिवीजन का फाइनल स्पॉट था। दूसरे घंटे में रॉ में जेसन जॉर्डन और ब्रे वायट का मैच हुआ। इस बीच में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेेमन ने सर्वाइवर सीरीज को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने एजे स्टाइल्स को धमकी दी। रॉ का तीसरा घंटा शानदार रहा। द शील्ड का मैच मिज, सिजेरो और शेमस के बीच मैच हुआ। ट्रिपल एच ने वापसी कर जेसन जॉर्डन को पैडिग्री दी। और उन्होंने रॉ टीम में अपने शामिल होने का एलान किया। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन को पॉवरस्लैम दिया। इसके बाद रॉ का एपिसोड खत्म हुआ। रॉ का मुकाबला मंडे नाइट फुटबाल से भी था। NBA गेम्स हमेशा इसकी व्यूवरशिप को प्रभावित करता हैं। तीसरे घंटे की व्यूवरशिप हमेशा प्रभावित करती है। और इस बार भी थोड़ा बहुत तीसरे घंटे में व्यूवरशिप कम रही। पहला घंटा: 3.262 मिलियन दूसरा घंटा: 3.061 मिलियन तीसरा घंटा: 2.769 मिलियन रॉ की शुरूआत तीन मिलियन व्यूवर के साथ हुई। लेकिन घंटे के हिसाब से ये कम होता रहा। 100,000 लोग दूसरे घंटे में कम हो गए। इसके बाद तीसरे घंटे में 292,000 रहे। जबकि मेन इवेंट में केन और स्ट्रोमैन का मैच था। फैंस ने शायद इसे पसंद नहीं किया। 28 अगस्त के बाद पहली बार रॉ की व्यूवरशिप पहले घंटे में सबसे ऊंची रही। हालांकि रैसलमेनिया के बाद हर एपिसोड में घंटे के हिसाब से व्यूवरशिप बढ़ती रही है। लेकिन इस बार कुछ उल्टा ही हुआ। पहले घंटे में सबसे ज्यादा रही और फिर कम होती रही। अगले हफ्ते सर्वाइवर सीरीज है। और उसके बाद रॉ का एपिसोड होगा। ये एपिसोड काफी शानदार होगा। उम्मीद ये जताई जा रही है कि इस एपिसोड की व्यूवरशिप काफी शानदार रहेगी। रोमन रेंस और ट्रिपल एच की मौजूदगी की वजह से इस हफ्ते की रॉ शानदार रही। और इसी की वजह से शायद सर्वाइवर सीरीज की व्यूवरशिप भी काफी अच्छी रहेगी।