इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप में तमाम बड़े मैचों और सैगमेंट्स के एलान के बाद भी इस हफ्ते की व्यूवरशिप में गिरावट देखने को मिली। 24 जुलाई 2017 को हुए रॉ के एपिसोड को औसतन 3.067 मिलियन व्युवार्स मिले, जोकि 17 जुलाई को हुए रॉ के एपिसोड से 86,000 कम है। शो के पहले घंटे में रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच का एलान किया, उसके अलावा फिन बैलर और एलियस सैमसन के बीच नो डिसक्वालिफिकेशन मैच देखने को मिला। शो के दूसरे घंटे में बिग कैस ने एक बार फिर एंजो अमोरे के साथ फाइट की और उसके अलावा नाया जैक्स और एमा के बीच भी मैच देखने को मिला, जिसमें जैक्स ने नए फिनिशर के डेब्यू किया। शो के तीसरे घंटे में बेली और साशा बैंक्स के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिला और उसके बाद शील्ड के दो पूर्व मेंबर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने टीम बनाकर मिज, बो डैलस और कर्टिस एक्सल का सामना किया। नीचे फैंस देख सकते हैं कि प्रति घंटे के हिसाब से रॉ में कितने व्युवर्स थे: पहला घंटा: 3.156 मिलियन दूसरा घंटा: 3.129 मिलियन तीसरा घंटा: 2.917 मिलियन पहले घंटे से दूसरे घंटे में जाते हुए 27,000 फैंस की कमी आई, क्योंकि समरस्लैम के लिए कर्ट एंगल ने बड़ा एलान कर दिया था। हालांकि एक बार फिर तीसरे घंटे में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिली और सिर्फ 212000 फैंस ही सेमी शील्ड रीयूनियन और नंबर कंटेंडर मैच के लिए आए। शो की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर से करने से ही सारी खराब चीजें शुरू हुई और उसी की वजह से फैंस ने आगे के शो के लिए ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। कई फैंस को ऐसा लगा था कि आखिरी घंटे में हुए दोनों मैच काफी अच्छे थे, लेकिन व्यूवरशिप में गिरावट देखकर ऐसा लगा कि लोगों को उमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी। हालांकि अगले हफ्ते के लिए हुए बड़े एलानों के बाद ऐसा हो सकता है कि व्यूवरशिप में एक बार फिर भारी उछाल देखने को मिले।