इस हफ्ते की रॉ को औसत 2.871 मिलियन व्यूअर्स मिले जो लगभग पिछले हफ्ते के मुताबिक 100,000 व्यूअर्स पर आंका गया है। रॉ के पहले घंटे में शील्ड का रीयूनियन देखा गया जिसमें द मिज, सिजेरो, शिमेस और कर्टिस एक्लेस का सैगमेंट दिखाया। वहीं इस रात का पहला मैच जेसन जॉर्डन और कार्ल एंडरसन का देखा गया। रॉ के दूसरे घंटे में पहली बार ब्रॉन स्ट्रोमैन और मैट हार्डी का मैच देखने को मिला। उसके बाद शील्ड ने WWE यूनिवर्सल के सामने दस्तक दी और स्ट्रोमैन पर अटैक किया। इतना ही नहीं शील्ड यहीं नहीं रुकी उसके उन्होंने शील्ड स्टाइल्स पावरबॉम्ब स्ट्रोमैन को मार दिया। आखिरी घंटे में रेड ब्रांड में फेटल-5 वे मैच हुआ, ये मैच विमेंस डिवीजन का था और जीतने वाले सुपरस्टार को TLC में असुका का सामना करने का मौका मिलेने वाला था। वहीं कलिस्टो ने एंजो को लंबरजैक मैच में हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप को अपने कब्जे में किया। 9 अक्टूबर को हुए रॉ के एपिसोड की व्यूअरशिप कुछ इस प्रकार से आंकी गई। पहला घंटा- 3.008 मिलियन दूसरा घंटा- 2.894 मिलियन तीसरा घंटा-2.894 मिलियन शील्ड के फिर बनने के बाद उसने रॉ पर अपना अच्छा प्रकोप व्यूअरशिप पर छोड़ा, ये रेटिंग्स पिछले कुछ समय के शो की बेस्ट रेटिंग्स में से एक है। शील्ड को पहले दो घंटे में लेकर आने से रॉ का फायदा हुआ और उसे ज्यादा व्यूअर्स भी मिले। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में शील्ड के सहारे रेड ब्रांड किस तरह की रेटिंग्स में सुधार करता है।