इस सप्ताह सोमवार को होने वाले रॉ के 25वें साल की एनीवर्सरी पर 40 लैजेंड्स आ रहे हैं। इनमें कुछ नाम हैं, 'द अंडरटेकर', 'शॉन माइकल्स', और रैंडी सैवेज। ये तीनों ही इस शो में शिरकत कर रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसे रैसलर्स है जो आ पाएंगे, और कई नहीं। इस बात ने हमें ये सोचने का मौका दिया कि इतने सालों में कौन से ऐसे लोग हैं जिनके हमनुमा आज भी रॉ का हिस्सा हैं। इनमें तुलना असंभव है, पर अगर गौर करें तो ये हैं एक-दूसरे के एकदम हमनुमा:
#7 बॉबी हीनन और कोरी ग्रीव्स
सितम्बर 2017 में गुज़र गए बॉबी हीनन ने 1984 से 1993 तक WWE प्रोग्रामिंग में सदैव अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वो सबसे अच्छे मैनेजर और अनाउंसर माने जाते हैं। कमेंट्री पर उनके एक लाइन वाले चुटकुले और उनका चुटीला अंदाज़ काफी लोकप्रिय था। इस समय कोरी ग्रीव्स को इनके समान मानना एक जल्दबाजी होगी पर अगर आप गौर करें तो ये पाएंगे कि ये सही दिशा में अग्रसर हैं। जैरी लॉलर भी अपने पीक के दिनों में कुछ ऐसे ही थे, पर इस समय ये ही हीनन के काफी समान हैं।
#6 मिस्टर परफेक्ट और डॉल्फ ज़िगलर
कर्ट हेनिंग या मिस्टर परफेक्ट, चाहे आप जो भी इन्हें कहें, पर इनकी रिंग के अंदर की क्षमता कमाल थी, और उसको शो ऑफ करते हुए थोड़ी सी अकड़ रखने के बावजूद वो फैंस के प्रिय थे। डॉल्फ ज़िगलर ने 2011 में ये बताया था कि उनसे ये कई बार पूछा जा चुका है कि क्या वो खुद को मिस्टर परफेक्ट के समान मानते हैं? ये सवाल इस बात की पुष्टि करता है कि उनमें भी वो गुण हैं, जो मिस्टर हेनिंग में थे।
#5 डीजल और रोमन रेंस
1993 में शॉन माइकल्स के बॉडीगॉर्ड बनकर आए कैविन नैश, अर्थात डीजल ने जल्द ही माइकल्स के साथ एक टैग टीम बना ली जिसका नाम उन्होंने टू ड्यूडस विद एटीट्यूड रखा। इन्होंने 15 महीनों में बॉब बैकलैंड से WWE टाइटल जीत लिया था। सिर्फ 4 ही लोगों ने 3 रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और सिर्फ 2 ही लोग अंडरटेकर को रैसलमेनिया पर हरा सके हैं। इन दोनों ही स्थितियों में रोमन एकदम सटीक बैठते हैं। वैसे इनमें और डीजल में सिर्फ लुक्स और कितनी जल्दी ये मेन इवेंट सीन में आ गए, यही 2 समानताएं हैं।
#4 स्टाइनर ब्रदर्स और अमेरिकन अल्फा
मिचीगन यूनिवर्सिटी से आए रिक और स्कॉट स्टाइनर ने अपने मैचेज़ के दौरान नो नॉनसेंस वाली अप्रोच रखी और इन्हें रॉ पर सभी पसंद करते थे। इनके प्रतिद्वंदी इनके आते ही जानते थे कि ये सिर्फ लड़ने के लिए ही आए हैं। इनसे अलग अमेरिकन अल्फा जुलाई 2017 में अलग हो गया, पर NXT और स्मैकडाउन के अपने दिनों में इन्होंने कई बार स्टाइनर ब्रदर्स की समानता की। 2016 में जॉर्डन ने ये बताया था कि उनकी पसंदीदा टीम स्टाइयनर ब्रदर्स की थी। #3 द अंडरटेकर और द अंडरटेकर 1993 के रॉ में द अंडरटेकर ने डेमियन डेमेंटो के साथ एक मैच लड़ा और उसको जीतने के बाद अगले 25 सालों में वो कीर्तिमान बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी के बस की बात नहीं है। अगर 2018 में ये मुकाबला द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच होता तो बाज़ी रोमन रेंस ही जीतते, पर आज भी द अंडरटेकर उसी किरदार को निभाते हैं और आज भी उनका वहीं रुतबा है, वहीं शान है। #2 शॉन माइकल्स और एजे स्टाइल्स अपने समय के सबसे ज़बरदस्त रैसलर शॉन माइकल्स ने रॉ की शुरुआत ही एक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर की थी।उसके बाद लोगों को ये मालूम था कि वो जल्द ही एक बड़े स्टार बनेंगे, और 3 साल में वो एक WWE टाइटल के विजेता थे। 2010 में माइकल्स ने WWE को अलविदा कह दिया था, पर उन्होंने इस बात को माना कि अगर 2017 के दौरान उन्हें रैसलमेनिया 33 पर एक मैच लड़ने का मौका मिले तो वो स्टाइल्स के साथ लड़ना चाहेंगे। कितना अच्छा होता अगर अपने समय के ये दो धुरंधर एक साथ रिंग में लड़ने उतरते।
#1 हल्क होगन और जॉन सीना
हल्क होगन 80 के दशक में WWE के सबसे प्रसिद्ध रैसलर थे। वो 90 के दशक में भले ही उतना सक्रिय ना रहे हों पर शुरुआती 8 महीनों के लिए वो ज़रूर साथ थे। जॉन सीना ने एक दशक से कंपनी के चेहरे के रूप में अपनी जगह बनाई हुई है और ये बात ध्यान देने वाली है कि वो फैंस, खासकर बच्चों के काफी प्रिय हैं। । लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला