#6 मिस्टर परफेक्ट और डॉल्फ ज़िगलर
कर्ट हेनिंग या मिस्टर परफेक्ट, चाहे आप जो भी इन्हें कहें, पर इनकी रिंग के अंदर की क्षमता कमाल थी, और उसको शो ऑफ करते हुए थोड़ी सी अकड़ रखने के बावजूद वो फैंस के प्रिय थे। डॉल्फ ज़िगलर ने 2011 में ये बताया था कि उनसे ये कई बार पूछा जा चुका है कि क्या वो खुद को मिस्टर परफेक्ट के समान मानते हैं? ये सवाल इस बात की पुष्टि करता है कि उनमें भी वो गुण हैं, जो मिस्टर हेनिंग में थे।
Edited by Staff Editor