#5 डीजल और रोमन रेंस
1993 में शॉन माइकल्स के बॉडीगॉर्ड बनकर आए कैविन नैश, अर्थात डीजल ने जल्द ही माइकल्स के साथ एक टैग टीम बना ली जिसका नाम उन्होंने टू ड्यूडस विद एटीट्यूड रखा। इन्होंने 15 महीनों में बॉब बैकलैंड से WWE टाइटल जीत लिया था। सिर्फ 4 ही लोगों ने 3 रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और सिर्फ 2 ही लोग अंडरटेकर को रैसलमेनिया पर हरा सके हैं। इन दोनों ही स्थितियों में रोमन एकदम सटीक बैठते हैं। वैसे इनमें और डीजल में सिर्फ लुक्स और कितनी जल्दी ये मेन इवेंट सीन में आ गए, यही 2 समानताएं हैं।
Edited by Staff Editor