#4 स्टाइनर ब्रदर्स और अमेरिकन अल्फा
मिचीगन यूनिवर्सिटी से आए रिक और स्कॉट स्टाइनर ने अपने मैचेज़ के दौरान नो नॉनसेंस वाली अप्रोच रखी और इन्हें रॉ पर सभी पसंद करते थे। इनके प्रतिद्वंदी इनके आते ही जानते थे कि ये सिर्फ लड़ने के लिए ही आए हैं। इनसे अलग अमेरिकन अल्फा जुलाई 2017 में अलग हो गया, पर NXT और स्मैकडाउन के अपने दिनों में इन्होंने कई बार स्टाइनर ब्रदर्स की समानता की। 2016 में जॉर्डन ने ये बताया था कि उनकी पसंदीदा टीम स्टाइयनर ब्रदर्स की थी।
Edited by Staff Editor