रोमन रेंस की जीत और ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी से भी नहीं हुआ Raw को फायदा

Ankit

PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक मंडे नाइट रॉ को इस बार रेटिंग्स के हिसाब से फायदा नहीं हुआ है। रॉ ने अपने 3 लाख व्यूअर्स गंवा दिए जिसके कारण उनकी रेटिंग्स इस हफ्ते 2.759 मिलियन रही। फिलहाल, 2.759 मिलियन रॉ के लिए आंकड़ा सही नहीं है लेकिन ब्रांड के अलग होने के बाद ये इतना भी बुरा नहीं है। पिछले साल जुलाई में दोनों ब्रांड को अलग कर दिया गया था। 26 सिंतबर 2016 को रॉ को 2.478 मिलियन व्यूअर्स मिले थे, उस वक्त यूएस प्रसिडेंट की डीबेट थी। इस बार की रॉ में सिजेरो और सैथ रॉलिंस का शानदार मैच देखने को मिला, रोमन रेंस ने अपना प्रोमो किया और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का जश्न मनाया। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दस्तक दी और केन पर अटैक किया। पिछले हफ्ते कॉ रॉ को 3.074 मिलियन व्यूअर्स मिले थे क्योंकि उस समय सुपरस्टार पेज ने वापसी की थी और साथ ही मैंडी रोज और सोन्या डीविले को अपने साथ लाई थी। इस हफ्ते के लिए खुशखबरी सिर्फ ये है कि उनके तीसरे घंटे की रेटिंग्स नीचे नहीं गिरी, जो आमतौर से देखा जाता रहा है। ब्लू ब्रांड को भी 31 अक्टूबर के एडिशन में यही परिस्थितियों से गुजराना पड़ा था, तब उनके 2.699 मिलियन व्यूअर्स थे लेकिन अचानक 2.119 मिलियन व्यूअर्स हो गए। खैर, अब देखना होगा कि अगले हफ्ते की रॉ और स्मैकडाउन को किस तरह की रेटिंग्स मिलती है, रॉ में रोमन रेंस पर दारोमदार होगा क्योंकि इस बार समोआ जो ने रेंस पर अटैक किया था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के अगले विरोधी समोआ जो ही होंगे।