#4 दो साल बाद पे-पर-व्यू में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच
2014 में स्मैकडाउन लाइव पर हुए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रे वायट ने जिमी उसो को हराया था। उसके बाद ये रॉयल रंबल 2016 पर हुआ जहां डीन एम्ब्रोज़ ने कैविन ओवंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हराया था। 2016 के बाद सिर्फ 4 बार लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुए हैं, जिनमें एक तो NXT की विमेंस के साथ हुआ है, जबकि बाकी 3 मंडे नाइट रॉ पर हुए हैं, जिनमें ब्रॉन स्ट्रोमैन शामिल थे। इस मैच से सबको काफी उम्मीदें हैं।
Edited by Staff Editor