#2 मेंस MITB मैच में द मिज़ अकेले स्टार हैं जो NXT का हिस्सा नहीं रहे हैं
अब इस मैच से जुड़े इस पोस्टर पर नज़र डालें तो आप पाएंगे कि सारे रैसलर्स NXT से मेन रॉस्टर पर आए हैं, सिवाय मिज़ के। इस मैच के कार्ड को देखकर ये बात तो तय हो जाती है कि WWE अब अपने बिजनेस के फ्यूचर पर विश्वास करता है, क्योंकि इस पिक्चर में सब NXT से आए हैं, यहां तक कि एक समय तक एडम रोज़ के रोज़बड ब्रॉन स्ट्रोमैन भी।
Edited by Staff Editor