Money in the Bank कब और कहां होगा, लैडर मैच में किन सुपरस्टार्स को लड़ने की इजाजत मिलेगी ?

आज बैकलैश पीपीवी खत्म हुआ और पूरे शो को देखा जाए तो ये बेहद ही साधारण था। बैकलैश के बाद अब WWE की नजरें अगले पे-पर-व्यू पर टिक गई हैं, जोकि मनी इन द बैंक होगा। मनी इन द बैंक 17 जून (भारत में 18 जून) को शिकागो में होगा। मनी इन द बैंक साल के सबसे खास पीपीवी में से एक होता है, क्योंकि इसमें होने वाले लैडर मैच को जीतने वाले रैसलर को टाइटल जीतने का एक मौका मिल जाता है। जो सुपरस्टार MITB ब्रीफकेस जीतेगा, वो उसे कभी भी कैश इन कर चैंपियन बन सकता है।

youtube-cover


WWE रॉ और स्मैकडाउन के सभी सुपरस्टार्स मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देंगे, इसको जीतने के बाद सुपरस्टार को WWE चैंपियन बनने का मौका मिल जाता है। WWE 2018 के MITB लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के नामों का एलान आने वाले हफ्तों में करेगी। कंपनी ने पिछले साल ही विमेंस रैसलरों के MITB लैडर मैच की घोषणा की थी, ऐसे में 2 मनी इन द बैंक लैडर मैचों का होना तय है। अब WWE के सारे पीपीवी को-ब्रैंडेड होंगे, मतलब इनमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स हिस्सा होंगे। इस वजह से फिलहाल तय नहीं है कि WWE कितने लैडर मैचों का आयोजन कराएगी। शो में 2 से ज्यादा लैडर मैच होना कंफर्म है। आपको बता दें कि मनी इन द बैंक पीपीवी की शुरुआत 2010 में हुई थी। हालांकि WWE में पहला MITB लैडर मैच रैसलमेनिया 21 में लड़ा गया था। साल 2010 में WWE ने इसे पीपीवी की शक्ल दे दी। पिछले साल हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में बैरन कॉर्बिन को जीत हासिल हुई थी, लेकिन वो कैश-इन करते वक्त नाकाम रहे थे। 2017 में पहली बार हुए विमेंस MITB लैडर मैच में जेम्स एल्सवर्थ की मदद से कार्मेला ने जीत हासिल की थी, हालांकि उसके बाद स्मैकडाउन में दोबारा लैडर मैच कराया गया था, जिसे कार्मेला ने ही अपने नाम किया था।