सबसे ज्यादा Money in the Bank लैडर मैच लड़ने और जीतने वाले सुपरस्टार्स

WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक होगा, जोकि 17 जून 2018 को शिकागो में आयोजित किया जाएगा। मनी इन द बैंक पीपीवी का सबसे बड़ा आकर्षण इसमें होने वाले लैडर मैच होता है, जिसमें जीतने वाले सुपरस्टार को ब्रीफकेस मिलता है। इस ब्रीफकेस को वो सुपरस्टार अगले 365 दिनों में कभी भी चैंपियन के खिलाफ कैश-इन कर टाइटल जीतने का मौका हासिल कर सकता है। WWE ने मनी इन द बैंक लैडर मैच की शुरुआत 2005 की रैसलमेनिया से की थी। सबसे पहले MITB ब्रीफकेस को ऐज और पिछले साल ब्रीफकेस को बैरन कॉर्बिन ने जीता था। मनी इन द बैंक लैडर मैच सभी सुपरस्टार्स के लिए एक सुनहरा मौका होता है, क्योंकि यहां हासिल की हुई जीत उनका WWE चैंपियन बनने का सपना पूरा कर सकती है। WWE ने पिछले साल एतिहासिक फैसला लेते हुए विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की शुरुआत की थी। अब WWE में 2-2 लैडर मैच होते हैं। मनी इन द बैंक लैडर मैचों में WWE के बड़े-बड़े दिग्गजों जॉन सीना, सीएम पंक, केन, रोमन रेंस, मैट-जैफ हार्डी, शैल्टन बैंजामिन, क्रिस जैरिको, मार्क हैनरी, बिग शो ने हिस्सा लिया है। WWE में अभी तक 18 मनी इन द बैंक लैडर मैचों को आयोजित किया गया है। क्या आपको पता है कि किस रैसलर ने सबसे ज्यादा लैडर मैचों में हिस्सा लिया है और किसने उसमें सबसे ज्यादा जीत हासिल की है।

सबसे ज्यादा मनी इन द बैंक लैडर मैचों में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स:

रैसलर का नाम मनी इन द बैंक लैडर मैच में अपीयरेंस
केन 7
डॉल्फ जिगलर, कोफी किंग्सटन, क्रिश्चियन 6
शैल्टन बैंजामिन 5
सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन,मैट हार्डी 4
शेमस, द मिज़, ऐज 3

सबसे ज्यादा मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने वाले सुपरस्टार:

रैसलर का नाम मनी इन द बैंक लैडर मैचों में सबसे ज्यादा जीत
सीएम पंक 2
ऐज 1
जॉन सीना 1
सैथ रॉलिंस 1
बैरन कॉर्बिन 1
द मिज़ 1
डैल रियो 1
रैैंडी ऑर्टन 1
डॉल्फ जिगलर 1
केन मिस्टर कैनेडी 1
डैनियल ब्रायन 1