मनी इन द बैंक पीपीवी के पहले स्मैकडाउन लाइव WWE का आखिरी शो था और अब WWE का शो शिकागो के ऑल स्टेट एरीना से मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए ऑन एयर होगा।
सभी मैचेस की तैयारी हो चुकी है और भले ही उनका बिल्ड अप इतना शानदार न रहा हो, दर्शक मैच को लेकर खासे उत्साहित हैं। शो में खिताब को दांव पर रखा गया है तो वहीं कुछ मैचों में व्यक्तिगत झगड़े भी हैं। इसके अलावा दो लैडर मैच और फिर WWE खिताब के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच शो का मुख्य आकर्षण होगा।
मनी इन द बैंक से ही रोड टू समरस्लैम की शुरुआत होती है और इसलिए सभी को इन मैचों से खासी उम्मीद होगी। समरस्लैम पीपीवी में इसके नतीजों का असर भी पड़ेगा। ये रहे मनी इन द बैंक पीपीवी के सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी।
द ब्लजिन ब्रदर्स (c) बनाम गैलोज़ और एंडरसन (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
सुपरस्टार शेकअप के बाद दोनों ब्रैंड्स की टैग टीम डिवीज़न के स्तर में भारी गिरावट आई है। जहां रैसलमेनिया में द न्यू डे, द उसोज़, द बार जैसी टीमें धमाल मचा रही थी तो वहीं इस समय ये डिवीज़न सुस्त पड़ी है।
ब्लू ब्रैंड में हार्पर और रोवन ने पिछले छह महीनों में लगभग सभी टैग टीम्स को हरा दिया है। केवल द गुड ब्रदर्स और द बार बचे हैं जो ब्लजिन ब्रदर्स के हाथों नहीं हारें। एंडरसन और गैलोज़ कि जीत स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीज़न में जान ला सकती है।
भविष्यवाणी: गैलोज़ और एंडरसन स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप जीत जाएंगे।
डेनियल ब्रायन बनाम बिग कैस
WWE के पास डेनियल ब्रायन की वापसी पर किसी बड़े स्टार के साथ उनका फिउड करवाने का मौका था, लेकिन उन्होंने किया इसका उल्टा। बिग कैस के खिलाफ उनका फिउड दूसरे महीने में पहुंच गया है जो कि नहीं होना चाहिए था।
ब्रायन, बैकलैश में जीत दर्ज कर चुके हैं और समरस्लैम के लिए उन्हें नए फिउड की ज़रूरत है। बाहरी दखल से मनी इन द बैंक में उनकी हार के बाद इस फिउड का अंत किया जा सकता है।
भविष्यवाणी: बाहरी मदद से बिग कैस की जीत।
बॉबी लैश्ले बनाम सैमी जेन
बॉबी लैश्ले और सैमी जेन के बीच शुरू होने वाले इस फिउड की स्टोरीलाइन सबसे खराब थी। इसके बिल्ड अप के सभी सैगमेंट्स भी बेकार थे। MITB के बाद ये फिउड आगे नहीं बढ़ेगा और रविवार को इसके नतीजे के साथ फिउड खत्म हो जाएगा। यहां पर दोनो सुपरस्टार्स को जीत की ज़रूरत है लेकिन पिछले कुछ सैगमेंट में सैमी जेन ने जैसा हील रूप दिखाया है उसे ध्यान में रखते हुए यहां लैश्ले की जीत संभव है।
भविष्यवाणी: बॉबी लैश्ले की जीत।
सैथ रॉलिंस (c) बनाम इलायस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
ये दोनों सुपरस्टार्स बेहद ही प्रतिभाशाली हैं। भले ही इनके फिउड का प्रमोशन बाकी मैचेस की तरह नहीं किया गया हो, सैथ रॉलिंस और इलायस ने अपने दमपर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को महत्व दिलाया और सुर्खियां बटोरी। इसके साथ साथ यहां पर हील और फेस की जोड़ी भी सही बैठी क्योंकि दोनों स्टार्स दर्शकों के पसंदीदा हैं। ये फिउड की शुरुआत है और इसे आगे बढ़ना चाहिए। सैथ रॉलिंस द्वारा खिताब हारना जल्दबाजी होगी तो इलायस अपना मोमेंटम नहीं तोड़ सकते। DQ से इस मैच का अंत सही तरीका होगा।
भविष्यवाणी: DQ से इलायस की जीत और रॉलिंस खिताब बचा लेंगे।
कार्मेला (c) बनाम असुका (स्मैकडाउन विमेंस टाइटल)
अप्रैल के महीने में स्मैकडाउन विमेंस टाइटल जीतने के बाद कार्मेला ने माइक पर बेहतरीन काम किया है। जिस अंदाज में उन्होंने असुका को बिल्ड अप के दौरान खिल्ली उड़ाई वो देखने लायक थीं। वहीं हैंडीकैप मैच में मैंडी रोज और सोन्या डैविल को हराकर असुका ने अच्छा मोमेंटम बनाया है। पिछले हफ्ते 10 महिलाओं के टैग टीम मैच में असुका के कारण उनकी टीम की जीत हुई। ये एक इशारा है कि रविवार को असुका की जीत संभव नहीं है। ये फिउड आगे बढ़ेगी और इसलिए MITB में सोन्या डैविल या मैंडी रोज़ दखल देकर कार्मेला को जीत दिला देंगे।
भविष्यवाणी: बाहरी दखल से कार्मेला अपना खिताब बचा लेंगी।
नाया जैक्स (c) बनाम रोंडा राउज़ी (रॉ विमेंस टाइटल)
हैरानी की बात है कि रोंडा राउज़ी का पहला सिंगल्स मुकाबला फैल होता नजर आ रहा है। प्रोमो में रोंडा राउज़ी असहज दिखाई दी और इसका परिणाम मैच के बिल्ड अप में पड़ा। राउज़ी का सिंगल्स मैच में प्रदर्शन अभी देखना बाकी है और नाया जैक्स के खिलाफ उनका मैच निराशाजनक हो सकता है। इस हफ्ते के रॉ के पहले तक दोनो आपस मे भिड़े नहीं लेकिन जैसा इस हफ्ते का रॉ रहा है उसे देखते हुए लगता है रोंडा राउज़ी के जीत की अधिक संभावना है, लेकिन सभी को हैरान करते हुए नाया जैक्स यहां पर जीत दर्ज कर सकती है। जिसके बाद इस फिउड को समरस्लैम तक खींचा जा सकता है।
भविष्यवाणी: नाया जैक्स खिताब बचा लेंगी।
रोमन रेंस बनाम जिंदर महल
मनी इन द बैंक पीपीवी में ये दोनों स्टार्स आपसी झगड़े सुलझाने उतरेंगे। इस फिउड की मदद से कंपनी रोमन रेंस को एक बड़ा पुश देने की कोशिश कर रही है। रॉ के एपिसोड में दोनो स्टार्स ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया। लेकिन मुख्य मैच में जिंदर महल के जीत की कोई आशा नज़र नहीं आ रही। समरस्लैम में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर से लड़ने उतर सकते हैं। जिस वजह से जिंदर महल के साथ उनका फिउड इधर खत्म होगा और मोमेंटम बनाकर रोमन रेंस, बीस्ट के पीछे जाएंगे।
भविष्यवाणी: रोमन रेंस, जिंदर महल को पिन कर जीत हासिल करेंगे।
महिलाओं का मनी इन द बैंक लैडर मैच
ये मैच महिला सुपरस्टार्स से भरा हुआ मैच है। इस मैच में मौजूद महिला स्टार्स में टैलेंट, पावर और प्रतिभा है तो वहीं इसमें 6 पूर्व विमेंस चैंपियन भी शिरकत कर रही हैं। WWE इस मैच में गलती करने का जोखिम नहीं उठा सकती। जहां इस मैच का बिल अप ठीक रहा है तो वहीं इसका नतीजा शानदार हो सकता है। रोंडा और नटालिया की बढ़ती दोस्ती के बाद इस मैच में नटालिया के जीत की संभावना जताई जा रही है। लेकिन पिछले हफ्ते रॉ में उनकी जीत एक बाधा बन सकती है। खिताब को चुनौती देने के लिए शार्लेट और एलेक्सा को ब्रीफ़केस की ज़रूरत नहीं है और नेओमी और लाना इस रेस से दूर है। इसके बाद बचे बेकी लिंच, साशा बैंक्स और एम्बर मून। लेकिन फिर रोंडा के साथ फिउड को ध्यान में रखते हुए यहां पर नटालिया की जीत हो सकती है।
भविष्यवाणी: नटालिया ब्रीफ़केस जीत जाएंगी।
मैंस का मनी इन द बैंक लैडर मैच
महिलाओं के लैडर मैच की तरह ही इस मैच में भी स्टार पावर की कोई कमी नहीं है। इस मैच में हमे बेहतरीन मोमेंट्स देखने मिल सकते हैं। इसमें द मिज़, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस दिलचस्पी बढ़ा सकते हैं तो वहीं द न्यू डे का कौन सा सदस्य इसमें भाग लेगा इसे लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। इस मैच में विजेता का अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है। संभावना है कि कोई स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार इस मैच को अपने नाम करेगा। जिसके बाद यहां पर द मिज़ के जीत की संभावना बढ़ गयी और शायद इस जीत के बाद वो डेनियल ब्रायन के खिलाफ फिउड के लिए उतर सकते हैं।
भविष्यवाणी: द मिज़ बनेंगे मिस्टर मनी इन द बैंक।
एजे स्टाइल्स (c) बनाम शिंस्के नाकामुरा (WWE टाइटल के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग)
यहां पर हम इस बात की आशा करते हैं कि ये मैच शो का आखिरी मैच हो। शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का फिउड अच्छा रहा है और कई मौकों पर दोनों की भिड़ंत देखने मिली है और उसके साथ ही हम सब दोनों स्टार्स को शो का अंत भी करते देखना पसंद करेंगे। शायद इससे हमें एक 5 स्टार मैच देखने मिले। नाकामुरा ने हील के रूप में शानदार काम किया है।लास्ट मैन स्टैंडिंग की शर्त आसान नहीं होती और यहां पर किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल को बेहद फायदा हो सकता है। स्टाइल्स पिछले 8 महीनों से चैंपियन रहे चुके हैं और उन्होंने खिताब का स्तर बढ़ाया है। इसलिए अब नाकामुरा के पास खिताब जीतने का सही समय है।