एजे स्टाइल्स (c) बनाम शिंस्के नाकामुरा (WWE टाइटल के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग)
Ad
यहां पर हम इस बात की आशा करते हैं कि ये मैच शो का आखिरी मैच हो। शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का फिउड अच्छा रहा है और कई मौकों पर दोनों की भिड़ंत देखने मिली है और उसके साथ ही हम सब दोनों स्टार्स को शो का अंत भी करते देखना पसंद करेंगे। शायद इससे हमें एक 5 स्टार मैच देखने मिले। नाकामुरा ने हील के रूप में शानदार काम किया है।लास्ट मैन स्टैंडिंग की शर्त आसान नहीं होती और यहां पर किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल को बेहद फायदा हो सकता है। स्टाइल्स पिछले 8 महीनों से चैंपियन रहे चुके हैं और उन्होंने खिताब का स्तर बढ़ाया है। इसलिए अब नाकामुरा के पास खिताब जीतने का सही समय है।
भविष्यवाणी :- नाकामुरा के किनसाशा के बाद स्टाइल्स 10 की गिनती तक नहीं उठ पाएंगे।
लेखक: कार्तिक सेठ, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor