कार्मेला (c) बनाम असुका (स्मैकडाउन विमेंस टाइटल)
Ad
अप्रैल के महीने में स्मैकडाउन विमेंस टाइटल जीतने के बाद कार्मेला ने माइक पर बेहतरीन काम किया है। जिस अंदाज में उन्होंने असुका को बिल्ड अप के दौरान खिल्ली उड़ाई वो देखने लायक थीं। वहीं हैंडीकैप मैच में मैंडी रोज और सोन्या डैविल को हराकर असुका ने अच्छा मोमेंटम बनाया है। पिछले हफ्ते 10 महिलाओं के टैग टीम मैच में असुका के कारण उनकी टीम की जीत हुई। ये एक इशारा है कि रविवार को असुका की जीत संभव नहीं है। ये फिउड आगे बढ़ेगी और इसलिए MITB में सोन्या डैविल या मैंडी रोज़ दखल देकर कार्मेला को जीत दिला देंगे।
भविष्यवाणी: बाहरी दखल से कार्मेला अपना खिताब बचा लेंगी।
Edited by Staff Editor