नाया जैक्स (c) बनाम रोंडा राउज़ी (रॉ विमेंस टाइटल)
Ad
हैरानी की बात है कि रोंडा राउज़ी का पहला सिंगल्स मुकाबला फैल होता नजर आ रहा है। प्रोमो में रोंडा राउज़ी असहज दिखाई दी और इसका परिणाम मैच के बिल्ड अप में पड़ा। राउज़ी का सिंगल्स मैच में प्रदर्शन अभी देखना बाकी है और नाया जैक्स के खिलाफ उनका मैच निराशाजनक हो सकता है। इस हफ्ते के रॉ के पहले तक दोनो आपस मे भिड़े नहीं लेकिन जैसा इस हफ्ते का रॉ रहा है उसे देखते हुए लगता है रोंडा राउज़ी के जीत की अधिक संभावना है, लेकिन सभी को हैरान करते हुए नाया जैक्स यहां पर जीत दर्ज कर सकती है। जिसके बाद इस फिउड को समरस्लैम तक खींचा जा सकता है।
भविष्यवाणी: नाया जैक्स खिताब बचा लेंगी।
Edited by Staff Editor