रोमन रेंस बनाम जिंदर महल
Ad
मनी इन द बैंक पीपीवी में ये दोनों स्टार्स आपसी झगड़े सुलझाने उतरेंगे। इस फिउड की मदद से कंपनी रोमन रेंस को एक बड़ा पुश देने की कोशिश कर रही है। रॉ के एपिसोड में दोनो स्टार्स ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया। लेकिन मुख्य मैच में जिंदर महल के जीत की कोई आशा नज़र नहीं आ रही। समरस्लैम में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर से लड़ने उतर सकते हैं। जिस वजह से जिंदर महल के साथ उनका फिउड इधर खत्म होगा और मोमेंटम बनाकर रोमन रेंस, बीस्ट के पीछे जाएंगे।
भविष्यवाणी: रोमन रेंस, जिंदर महल को पिन कर जीत हासिल करेंगे।
Edited by Staff Editor