रैसलमेनिया 34 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद से ही सैथ रॉलिंस ने कई बार अपने टाइटल को डिफेंड किया है। मनी इन द बैंक के लिए भी सैथ रॉलिंस ने इलायस के चैंपियनशिप मैच के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। इस मैच पर रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने भी मुहर लगा दी है।
दरअसल WWE रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने जिंदर महल के खिलाफ IC टाइटल को डिफेंड किया। मैच के आखिरी पलों में 'द आर्किटेक्ट' ने जिंदर महल पर चेयर से अटैक किया, जिस वजह से मैच में जिंदर की जीत हुई लेकिन टाइटल सैथ के पास ही रहा। जिंदर महल पर सैथ ने स्टेज के पास जाकर चेयर से अटैक किया। उसके बाद सैथ चेयर लेकर अनाउंस टेबल पर चढ़े थे कि इलायस ने आकर उनकी कमर पर जोर से गिटार मारा और वो नीचे गिरे पड़े।
मैच आधिकारिक करने से पहले सैथ रॉलिंस और इलायस ट्विटर पर एक दूसरे से भिड़ पड़े और वहीं से सैथ ने एलान किया कि वो इलायस के चैलेंज को स्वीकार करते हैं।
सैथ रॉलिंस और इलायस के बीच मैच बेहद ही शानदार होने की उम्मीद है। सैथ रॉलिंस और इलायस ने साबित किया है कि उनमें जबरदस्त मैच लड़ने की क्षमता है। बैकलैश पीपीवी में द मिज़ के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने के बाद से ही सैथ रॉलिंस ने रॉ में 'ओपन चैलेंज' शुरु किया है। केविन ओवंस, मोजो राउली, जिंदर महल जैसे सुपरस्टार्स इस चैलेंज को स्वीकार कर मैच लड़ सकते हैं। अब 17 जून (भारत में 18 जून) को मनी इन द बैंक पीपीवी होगा, जहां इलायस के खिलाफ सैथ रॉलिंस अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे।