केविन ओवंस
केविन ओवंस पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन, यूएस चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे चुके हैं। हालांकि कभी भी मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीत नहीं पाए है। साल 2016 और 2017 में ओवंस ने पार्ट लिया था लेकिन जीत से दूर रहे। इस साल ओवंस के पास मौका है कि वो जीत दर्ज कर सके।
क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको WWE का बड़ा नाम है। कई चैंपियनशिप अपने नाम करने के बाद भी जैरिको अपने करियर में ब्रीफकेस को हासिल नहीं कर पाए। जैरिको ने मनी इन द बैंक में कुल पांच बार हिस्सा लिया। साल 2005, 2008, 2010, 2012 और 2016 इस ऐतिहासिक इवेंट का पार्ट तो बने लेकिन जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुए।
Edited by Staff Editor