कोफी किंग्सटन
न्यू डे के अहम मेंबर कोफी किंग्सटन ने कुल 6 बार मनी इन द बैंक में हिस्सा लिया। हर बार कोफी को हार का सामना करना पड़ा। इस बार द मिज ने स्मैकडाउन में के एपिसोड के दौरान कोफी की जमकर बेइज्जती की थी। कोफी को कई बार विजेता बनने का मौका मिला और अंत में आके हार का सामना करना ही पड़ा । कोफी ने 2009 में पहली बार इसमें पार्ट लिया जबकि साल 2010 में 2 बार, 2011, 2014 और 2015 में भी जीत नहीं पाए।
Edited by Staff Editor