WWE ने पहले ही इस बात का आधिकारिक एलान कर दिया है कि मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच फाइट होगी। केजसाइडसीट्स की रिपोर्ट के मानें तो WWE कुछ और अप्रत्याशित मैचों के जरिए फैंस को चौंका सकती है। अफवाहों के मुताबिक WWE मनी इन द बैंक में कुछ टैग टीम मैचों को जोड सकती है। इसमें न्यू डे Vs क्लब, शार्लेट-डाना Vs नताल्या बैकी लिंच, गोल्डन ट्रुथ Vs टायलर ब्रीज-फैंडेंगो। ये अफवाहें अभी सिर्फ अफवाहें ही हैं। WWE ने इस बारे में कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। एलान इस बात के काफी कयास लगाए जा रहे हैं। जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले मैच को काफी ज्यादा हाइप मिल रही है। काफी लोग मनी इन द बैंक को रैसलमेनिया जितना मजेदार बता रहे हैं। यह पहला मौका है जब एजे स्टाइल्स का सामना जॉन सीना के साथ होगा। जनवरी में WWE में डैब्यू करने के बाद से एजे स्टाइल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस मैच का बिल्ड अप स्टार्ट हुआ, जब मैमोरियल डे रॉ में वापसी कर रहे जॉन सीना पर एजे स्टाइल्स ने हमला कर दिया। ऐसी खबरें आई कि ये जोड़ी इस मैच को समरस्लैम तक ले जाने के हक में है। लेकिन क्रिएटिव इस बात से ज्यादा प्रभावित नहीं दिखे।