ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, द मिज़ और रुसेव ने पिछले हफ्ते ही मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इस बार सभी की नजरें रॉ पर टिकी हुई थी कि कौन से नए सुपरस्टार MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करते हैं। WWE द्वारा रॉ में 2 ट्रिपल थ्रैट मैचों का आयोजन कराया गया। इन मैचों को जीतने वाले सुपरस्टार्स ने लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इनमें ग्लोरियस बॉबी रूड और केविन ओवंस का नाम शामिल है। रॉ के दौरान बैरन कॉर्बिन, नो वे होजे और बॉबी रूड के बीच ट्रिपल थ्रैट मनी इन द बैंक क्वालीफाइंग मैच हुआ। मैच के दौरान काफी अच्छा एक्शन देखने को मिला। शुरुआत से लेकर अंत तक बैरन कॉर्बिन मैच में काफी अच्छे लग रहे थे, लेकिन अंत पलों में बॉबी रूड ने नो वे होज़े को ग्लोरियस डीडीटी मारकर मैच जीता और मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया। रॉ के मेन इवेंट मैच में केविन ओवंस, इलायस और बॉबी लैश्ले के बीच मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाइंग मैच हुआ। पहले इस मैच के लिए जिंदर महल को एडवर्टाइज़ किया गया था, लेकिन जिंदर पर किए गए रोमन रेंस के अटैक की वजह से वो लड़ने के लिए तैयार नहीं थे। इस वजह से कर्ट एंगल ने केविन ओवंस को मैच में उतारा। केविन ओवंस ने मैच की शुरुआत से ही चालाकी दिखाना शुरु कर दिया था। इलायस और केविन ओवंस ने लैश्ले के खिलाफ टीम बना-बनाकर उनकी पिटाई की। आखिर में सैमी जेन ने आकर हैलुवा किक मारकर लैश्ले को बाहर कर दिया। केविन ओवंस ने इलायस को फ्रॉग स्पलैश मारकर मैच जीता। CONTROVERSY abounds, but @FightOwensFight has indeed qualified for the Men's #MITB #LadderMatch on #RAW! pic.twitter.com/ZPHoI3bxp1 — WWE (@WWE) May 15, 2018 बेली, मिकी जेम्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच हुए ट्रिपल थ्रैट मैच को अपने नाम कर एलेक्सा ने विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। Joining @MsCharlotteWWE & @WWEEmberMoon in the Women's #MITB #LadderMatch... none other than @AlexaBliss_WWE! #RAW pic.twitter.com/vAyPCFvKnm — WWE (@WWE) May 15, 2018