सैथ रॉलिन्स की वापसी के बाद इस बात की बस फ़ार्मैलिटिज़ ही रह गई थी की अब वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए किसकी लड़ाई होगी। सैथ ने आते ही रोमन रेन्स को पैडिग्री दे दी, और आज रॉ में कहा की वो अपना टाइटल कभी नहीं हारे थे। उसके बाद रिंग में रेन्स आ गए, और इन दोनों के बीच लड़ाई होने वाली थी पर सैथ रिंग से बाहर चले गए। फिर वहाँ शेन मैकमैहन आ गए, उन्होने इन दोनों के बीच होने वाली लड़ाई को होने नहीं दिया। शेन ने ही कहा की माहौल काफी गर्म हो गया है और इसी बीच उन्होने घोषणा कर दी की मनी इन द बैंक का मेन इवैंट सैथ रॉलिन्स vs रोमन रेन्स के बीच होगा। इस पर पब्लिक ने काफी अच्छा रेस्पोंस दिया। शेन ने ये साफ कर दिया है की अब सैथ और रेन्स के बीच में ही दुश्मनी को आगे ले जाया जाएगा। वहीं अभी जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े स्टार्स की वापसी भी होनी है। इतने सारे स्टार्स के एक साथ रिंग में आने पर निश्चित ही WWE को काफी स्टोरी बनाने में मदद मिलेगी। आने वाली WWE अब और भी रोचक होने वाली है।