जिस पल का सभी फैंस को इंतजार था वो इस हफ्ते की रॉ में आ गया। पिछले कुछ हफ्तों से जिंदर महल और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन फैंस के सामने आ रही थी लेकिन मैच का एलान नहीं हुआ था। इस हफ्ते सिर्फ एक अटैक के बाद WWE ने ऑफिशियली इस मैच की घोषणा कर दी है। अब रोमन रेंस और जिंदर एक साथ रिंग में भिड़ंने वाले हैं।
करीब दो हफ्ते पहले रॉ में रोमन रेंस , सैमी जेन और फिन बैलर का MITB के लिए क्वालीफाई मैच हो रहा था लेकिन जब रोमन रेंस जीत के करीब थे तभी जिंदर महल ने रेंस को खींच लिया जिसके कारण रोमन रेंस को हार तो मिला साथ ही मनी इन द बैंक का टिकट भी कट गया। रेंस का गुस्सा उसके बाद पिछले हफ्ते की रॉ में देखने को मिला। जिसमें उन्होंने जिंदर महल का मार मार के बुरा हाल कर दिया था। जिंदर को रोमन ने स्टेज से लेकर बैकस्टेज मारा साथ ही दीवार पर जबरदस्त स्पीयर दिया।
इस हफ्ते रॉ में केविन ओवंस-जिंदर महल का सामना सैथ रॉलिंस और जिंदर महल के साथ हुआ। हालांकि महल को हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुकाबले का बाद जिंदर ने अपना बदला लेते हुए रोमन रेंस पर चेयर से खतरनाक अटैक कर दिया। जिंदर के इस वार के बाद WWE ने ऑफिशियली एलान करते हुए मनी इन द बैंक के लिए इन दोनों का मैच तय किया।
मनी इन द बैंक अगले महीने 17 जून (भारत में 18 जून) को होने वाली है। इस मैच के लिए रोमन रेंस को अभी से विजेता माना जा रहा है लेकिन WWE में कब क्या हो जाए किसकी को पता नहीं होता है। देखना होगा कि जिंदर और रोमन की जंग में फैंस को क्या देखने को मिलता है।