साल 2018 में भी Money In The Bank हो सकता है दोनों ब्रांड का पीपीवी

Ankit

PWInsider की रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2018 में होने वाली मनी इन द बैंक पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स दस्तक देंगे जिसका मतलब साफ है कि ये पीपीवी दोनों ब्रांड का होगा। द मनी इन द बैंक लैडर मैच की शुरुआत क्रिस जैरिको ने साल 2005 में की थी, ये मैच रैसलमेलिया 21 में हुआ था। उसके कुछ वक्त बाद मनी इन द बैंक को पीपीवी के रुप में बनाया गया। अभी तक WWE में 18 मनी इन द बैंक मैच हुए है, सबसे पहला विमेंस क मनी इन द बैंक मैच इस साल हुआ था जिसको कार्मेला ने जीता था। साल 2018 में मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू 17 जून को ऑलस्टेट एरिना, रोजमाउंट में होगा। इस जगह ये इवेंट लगभग सात साल बाद हो रहा है। लास्ट टाइम रोजमाउंट में साल 2011 में ये पीपीवी में हुआ था, उस वक्त मेन इवेंट में जॉन सीना और सीएम पंक का WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था।

youtube-cover

द मनी इन द बैक पीपीवी हमेशा से ही दोनों ब्रांड का शो होता था। साल 2007 से कई पीपीवी को कंपनी ने दोनों ब्रांड के नाम किए थे। वहीं इस साल जुलाई में पहली बार मनी इन द बैंक ब्लू ब्रांड का शो एक्सक्लूसिव पीपीवी हुआ था। विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम शामिल कर लिया है। वहीं अब विमेंस के मैच के लिए कंपनी काफी मेहनत कर रही हैं। अब देखना होगा कि अगले साल पीपीवी में किस तरह से मनी इन द बैंक का रोमांच देखने को मिलता।