WWE की ऑफिशियल साइट में आए आर्टिकल के मुताबिक मनी इन द बैंक पीपीवी इस साल स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूजिव पीपीवी होगा। यह इवेंट 18 जून को सेंट लुईस में होगा। एरीना में चल रहे विज्ञापन में भी स्मैकडाउन रोस्टर को ही दिखाया जा रहा है और आर्टिकल के मुताबिक शो की टिकट 17 फरवरी को बिकनी शुरू होगी। ब्रैंड स्पलिट के बाद से रॉयल रम्बल, सर्वाइवर सीरीज, समरस्लैम और रैसलमेनिया को छोड़कर हर एक पीपीवी को दोनों ब्रैंड्स में डिस्ट्रीब्यूट किया जा चुका है। पिछले सालों में जब ब्रैंड स्पलिट होता था, तब भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता था। डीन एम्ब्रोज़ ने पिछले साल मनी इन द बैंक जीता था और उसी रात उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ चैम्पियन बनने वाले सैथ रॉलिंस के खिलाफ उन्होंने अपना कांट्रैक्ट कैश न करकर वो WWE में अपना पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। ब्रैंड स्पलिट में एम्ब्रोज़ को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया, जिसके साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप भी ब्लू ब्रैंड में ही गई। इस बात में किसी को भी शक नहीं था कि यह शो किस ब्रैंड में जाएगा, लेकिन फैंस को इस बात से निराशा हुई होगी कि यह क्रॉस ब्रैंड शो नहीं था। WWE ने पहले इस बात का ऐलान किया था कि साल में 19 पीपीवी होंगे, जिसमें से अगर 4 टॉप पीपीवी को हटा दें, तो 15 पीपीवी बचते हैं। यानी अब एक शो को एक अतिरिख्त पीपीवी मिलेगा। ब्लू ब्रैंड के पास इस इवेंट को बिल्ड करने के लिए काफी समय है और उससे पहले सिर्फ दो ही पीपीवी आएंगे, जिसमें से एक रैसलमेनिया 33 होगा। इसके साथ ही जून में ब्रैंड ड्राफ्ट भी देखने को मिल सकता है। यह एक क्रॉस ब्रैंड पीपीवी हो सकता था, लेकिन WWE अपने हाथ से एक बड़ा मौका जाने दिया। फिर भी मनी इन द बैंक का मतलब ही ज्यादा से ज्यादा टैलंट को शामिल करना होता है। इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव पिछले कुछ महीनों से ज्यादा अच्छा काम कर रही है।