Roman Reigns की बादशाहत 32 साल का Superstar करेगा खत्म? किया गया बहुत बड़ा दावा

roman reigns title run
कौन करेगा रोमन रेंस की बादशाहत खत्म?

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और पिछले 2 सालों से भी ज्यादा समय से चैंपियन बने रहने के दौरान उन्होंने कई चैलेंजर्स को मात देते हुए अपने टाइटल को डिफेंड किया है। अब पूर्व WWE राइटर, क्रिस डन (Chris Dunn) का मानना है कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Street Profits) के मेंबर मोंटेज फोर्ड (Montez Ford) के हाथों रोमन के टाइटल रन का अंत होना चाहिए।

क्रिस ने 2016 से 2021 तक WWE में काम किया और कई सुपरस्टार्स के लिए दिलचस्प स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने Public Enemies पॉडकास्ट पर फोर्ड का जिक्र करते हुए कहा:

"मेरा झुकाव एक तरफ हो सकता है, लेकिन मोंटेज फोर्ड चाहे बेबीफेस हों या हील, उनके हाथों Roman Reigns के टाइटल रन का अंत हो सकता है। फोर्ड के पास ऐसी बॉडी है जो उन्हें किसी भी किरदार में सफलता दिला सकती है। मैं मानता हूं कि ऐसी छोटी-छोटी चीज़ें हैं, जिनमें वो सुधार कर सकते हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि वो कंपनी के फेस सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखते हैं। मेरे दिमाग में दूसरा नाम ब्रॉन ब्रेकर का आता है।"

youtube-cover

Montez Ford WWE में Roman Reigns से लड़ चुके हैं?

मोंटेज फोर्ड को अक्सर फ्यूचर मेन इवेंट सुपरस्टार की संज्ञा दी जाती है, लेकिन उनके टैग टीम पार्टनर एंजेलो डॉकिन्स भी बहुत प्रतिभाशाली हैं। क्रिस डन ने इसी पॉडकास्ट पर कहा कि अगर भविष्य में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को अलग किया गया तो डॉकिन्स भी मेन इवेंट सुपरस्टार बन सकते हैं।

उन्होंने कहा:

"मैं मोंटेज को दरकिनार नहीं करना चाहता, मैंने इतना कहा है कि वो कंपनी के फेस सुपरस्टार बन सकते हैं, लेकिन स्ट्रीट प्रॉफिट्स इसलिए कारगर टीम है क्योंकि इसके दोनों मेंबर्स प्रतिभाशाली हैं। वो एकसाथ बहुत अच्छा परफॉर्म करते हैं। वो एक जैसे नहीं दिखते और उनके स्टाइल अलग हैं। मैं मानता हूं कि अगर केन और क्रिश्चियन वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं तो डॉकिन्स भी बन सकते हैं।"

आपको याद दिला दें कि फोर्ड ने 24 सितंबर 2021 के SmackDown एपिसोड में Roman Reigns से मैच लड़ा था, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर डॉकिन्स ने टैग टीम मैचों में ट्राइबल चीफ के साथ रिंग शेयर की है, लेकिन कभी वन-ऑन-वन मैच में आमने-सामने नहीं आए।

Roman Reigns अगस्त 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप बेल्ट को भी अपने नाम किया। अब मेंस रोस्टर के दोनों टॉप टाइटल्स उनके पास हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications