रोमन रेंस और ब्रे वायट की बीमारी को लेकर बैकस्टेज से बड़ी खबर सामने आई

टीएलसी 2017 से पहले फैंस को तब झटका लगा जब ब्रे वायट और रोमन रेंस वायरल होने के कारण बाहर हो गए। इस बीमारी के बारे में कई रिपोर्ट्स आई। और इन सुपरस्टार्स की वापसी कब होगी ये भी किसी को नहीं पता। लेकिन रैसलिंग आईएनसी की नई रिपोर्ट में थोड़ा बहुत ये बताया गया है आगे क्या हो रहा हैं। टीएलसी से पहले शुक्रवार की रात को WWE ने एनाउंस किया की कंपनी के टॉप स्टार्स की हालत बीमारी के कारण थोड़ा खराब हो गई है। इसके बाद रोमन रेंस और ब्रे वायट की जगह अब कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स को शामिल किया गया हैं। इस बाद कई रिपोर्ट्स में ये चर्चा चलती रही कि ब्रे वायट और उनके भाई बो डलास टेलीविजन से बाहर क्यों चल रहे हैं। क्या वायरल बीमारी के कारण ऐसा तो नहीं था? बाद ेमं पता चला की इन्हें वायरल हो गया है और इसका संक्रमण अन्य सुपरस्टार पर भी फैल गया हैं। जिस वजह से ये टीलएलसी में भाग नहीं ले सकते हैं। और ये बात सही भी साबित हुई। रैसलिंग आईएनसी की रिपोर्ट में ये बात कही गई है कि WWE को पहले ये भरोसा था कि वायरल के कारण सुपरस्टार प्रभावित हुए है लेकिन बाद में पता चला कि ये कंठमाला का रोग हैं। इसके बाद लॉकर रूम में इस पर सभी का टेस्ट किया गया था। जिसके बाद पता चला की ये खतरनाक बीमारी हैं। कई रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि ना तो रोमन रेंस और ना ही ब्रे वायट इस बीमारी का शिकार हुए है लेकिन टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा की असल बात क्या है। स्मैकडाउन लाइव में भी इस बीमारी के बारे में कहा गया था लेकिन अभी तक इस बात का पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है कि किसी सुपरस्टार को ये वायरल नहीं हैं। WWE ने भी अच्छा काम किया था और सतर्कता दिखाते हुए इसका इलाज कराने में जुट गई। रोमन रेंस शायद ही अगले पीपीवी तक WWE में वापसी कर पाए। उनके ऊपर लगातार संदेह बरकरार हैं। फैंस उम्मीद कर रहे है कि वो सर्वाइवर सीरीज तक वापस आ जाएं।