डर्डी शीट्स नेटवर्क की "डीएस ब्रेकिंग न्यूज " में बताया गया है कि बहुत जल्द फिन बैलर का डीमन किंग का अवतार सभी के सामने आना वाला है। इससे पहले पिछले साल फिन बैलर का ये अवतार देखने को मिला था।
फिन बैलर ने WWE में रैसलमेनिया 33 के बाद वापसी की, लगभग 8 महीने के लिए उन्हें रिंग से दूर रहना पड़ा। जबसे फिन बैलर ने वापसी की सिर्फ रॉ के एक एक्सक्लूसिव पीपीवी में मैच लड़ा है जबकि दो पीपीवी में उन्हें मैच नहीं दिया गया था। चोट के कारण फिन बैलर को रैसलमेनिया को भी छोड़ना पड़ा था। अब WWE फिन बैलर को समरस्लैम पीपीवी के लिए बड़ा मैच देने के लिए तैयारी कर रहा है, पिछले साल समरस्लैम में फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे जब उन्होंने सैथ रॉलिंस को मात दी थी। सूत्रों के मुताबिक समरस्लैम में फिन बैलर का डीमन गिमिक देखने को मिल जाएगा। फिन बैलर का फिउड ब्रे वायट के खिलाफ जून में शुरु हुआ था लेकिन उस वक्त ये दुश्मनी आगे नहीं बढ़ी जबकि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में दोनों सुपरस्टार्स को फेटल-5 वे मैच में मौका मिला। वहीं अब दोनों सुपरस्टार को ब्रुकलिन में होने वाली समरस्लैम में एक साथ रिंग में काम करने का मौका मिल जाएगा।
इससे पहले फिन बैलर का फिउड इलायस सैमसन के खिलाफ देखने को मिल रहा था , जिसको अब खत्म कर दिया गया है। आपको बता दें कि जब से फिन बैलर ने वापसी की तभी से उन्हें कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिली लेकिन अब ब्रे वायट के खिलाफ फिर से डीमन किंग के अवतार को देखने का मौका मिल जाएगा। फिन बैलर NXT के वक्त भी इस अवतार को फैंस के सामने लेकर आया करते थे। समरस्लैम इस महीने की 20 तारीख को होने वाली है जो ब्रुकलिन में होगी , ये लगातार तीसरा मौका है जब ये पीपीवी यहां होगा, देखना होगा कि ब्रे वायट के किरदार को फिन बैलर अपनी डीमन किंग से कैसे टक्कर देते हैं।