पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शेल्टन बेंजामिन पिछले साल स्मैकडाउन लाइव के बड़े सुपरस्टार हो सकते थे लेकिन ब्रांड अलग होने के बाद काफी सारे नए टैलेंट ने ब्लू ब्रांड को काफी अच्छे रैसलर दिए है। पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में सात साल बाद शेल्टन बेंजामिन ने वापसी की और बैकस्टेज डेनियल ब्रायन और चेड गेबल के साथ देखा गया। पिछले साल बेंजामिन के साथ WWE ने डील पर काम करना शुरु कर दिया था। हालांकि डील पूरी तरह से पक्की नहीं हो पाई , जबकि शेल्टन बेंजामिन भी अपनी चोट से उबर नहीं पाए और रिंग में दस्तक नहीं दी। अब WWE शेल्टन की वापसी के तय है और स्मैकडाउन का उन्हें बड़ा सुपरस्टार बनाकर सामने लाना चाहता है। बार्कलेज सेंटर ब्रुकलिन में सात साल के बाद पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शेल्टन बेंजामिन ने ब्लू ब्रांड के शो के बैकस्टेज पर दस्तक दी थी। बेंजामिन के सैगमेंट पर चेड गेबल और जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन मौजूद थे। उम्मीद की जा रही है इस हफ्ते की स्मैकडाउन में चेड गेबल और शेल्टन एक टीम बनाकर टैग टीम मैच लड़ सकते हैं। इससे पहले बेंजामन के लिए अफवाहें आ रही थी कि उनकी वापसी मार्च में होने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उस वक्त बेंजामिन को डॉक्टर्स से क्लीन चिट नहीं दी थी। जिसके कारण उन्होंने WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था। साल 2002 में अपना डेब्यू करने वाले शेल्टन ने कई सारी चैंपियनशिप जीती। अपने पहले सिंगल्स मैच में बेंजामिन ने ट्रिपल एच को हराया था। जिसके बाद साल 2010 में कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। सात साल बाद फिर से बेंजामिन का जलवा देखने को मिलेगा। जेसन जॉर्डन के रेड ब्रांड में जाने के बाद ब्लू ब्रांड की अमेरिकन एल्फा टीम खत्म हो गई है जबकि चैड गेबल बार बार एक नए पार्टनर की तलाश कर थे , लेकिन शायद चैड को नाया पार्टनर मिल गया है, देखना दिलचस्प होगा कि शेल्टन के लिए स्टोरीलाइन किस तरह से लिखी जाती है।