Pro Wrestling Unlimited पोडकास्ट ने जानकारी दी कि पेज के साथ कई सारे विवाद सामने आने के बाद भी WWE ने उन्हें कंपनी से क्यों नहीं निकाला। पोडकास्ट में बताया गया है कि पेज को कंपनी से ना निकालने की सबसे बड़ी वजह पेज और उनके परिवार पर बन रही फिल्म है।
पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज जब से अल्बर्टो डैल रियो के साथ रिलेशनशिप में आई हैं, तब से वो किसी ने किसी विवाद में फंसती जा रही हैं। हाल में ओरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनकी और डैल रियो की कथित फाइट की बात सामने आई थी। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई की बात सामने नहीं आई। WWE के अधिकारी पेज को रिलीज़ इसलिए नहीं करना चाहते कि मूवी आने के समय वो किसी दूसरी रैसलिंग प्रमोशन का हिस्सा न बन जाएं। अगर ऐसा हुआ तो WWE को फिल्म के प्रमोशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। फिल्म को लेकर काफी ज्यादा नजरें टिकी हुई हैं। उसका कारण पेज के अलावा द रॉक भी हैं, जोकि इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में द रॉक भी नजर आएंगे। द रॉक के अलावा इस फिल्म में विंस वॉन और लेना हैडी होंगे। पेज गर्दन में लगी अपनी चोट के कारण करीब 1 साल से WWE टीवी पर नजर नहीं आई हैं। WWE के अधिकारियों को उम्मीद है कि पेज कुछ महीनों में रिंग में आने को लेकर तैयार हो जाएंगी। ऐसे में देखना काफी मजेदार होगा कि WWE पेज का इस्तेमाल किस तरह करती है। बिजनेस के तौर पर देखा जाए, तो WWE द्वारा लिया गया फैसला काफी सही है। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस पेज को मिस करते हैं और सभी को उम्मीद है कि पेज और WWE अपने विवादों को पीछे छोड़ दे और जल्द ही फैंस को रिंग में फिर से पेज दिखाई दे।