एक्स पैक की गिरफ्तारी और ड्रग्स से जुड़े मामलों का सच सामने आया है। TMZ sports के मुताबिक एक्स पैक के बैग में तलाशी के दौरान ड्रग्स मिले है। एक्स पैक UK में हो रहे रैसलिंग इवेंट के लिए जा रहा थे कि उन्हें लॉस एजेलिस के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक पहले से यूएस कट्म्स को एक्स पैक पर नजर रखने को कहा गया था , जिसके बाद उनके सामान की तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी के दौरान उनको काफी कुछ मिला जिनके बारे में उन्होंने जानकारी दी, पुलिस के मुताबिक उन्हें, तीन चोकलेट बार , दो THC सिगरेट, 15 मेथ/ एम्पेथमाइन कैपस्यूल्स और 23 मेथ/ एम्पेथमाइन कैपस्यूल्स मिले। इसी के साथ एक्स पैक के पास से 736.10 डॉलर कैश भी मिला। जिसके लिए उन्होंने कहा है कि ये पैसा उनको कंपनी ने दिया है जब वो 5 अप्रैल को वापसी कर रहे थे तब। हालांकि भारी मात्र में दवाइयां और पैसे को देखते हुए इस नार्कोटिक्स डिपार्टेमेंट को सौंपा गया है। WWE लैडेंज एक्स पैक रैसलिंग इवेंट IPW के लिए काम नहीं कर रहे थे और काफी समय से गायब चल रहे थे जिसके लिए ये सब हुआ। Wrestling news.com ने खुसाला किया है कि एक्स पैक को लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर 29 अप्रैक को 12.45 ऐम बजे एक्स को गिरफ्तार किया गया था। उनकी जमानत कुछ 35000 डॉलर के रुप में तय की गई थी। एक्स पैक पर बिना रिलीज गायब रहने का चार्ज लगा था। एलए शैरिफ डिपार्टमेंट के मुताबिक वॉल्टमैन को रविवार को रिजील किया जाना था। वहीं मामला अब सुलझ गया है और एक्स पैक अब राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं उन्होंने ट्विट करके भी अपने फैंस को कहा कि वो अब ठीक है और उन्होंने सिर्फ जुर्माना दिया है।
खैर, फैंस को उम्मीद है कि एक्स पैक को कोई दिक्कत नहीं आई होगी, और वो अब ठीक होंगे कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले वक्त में एक्स पैक की तरफ से इस घटना पर कोई बयान सामने आए और वो इस तस्वीर को साफ करें, जिससे वो फिर से फैंस के मन में इज्जत बना पाएं।