WWE को विमेंस रैसलर्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, जिससे उन्हें इतिहास रचने का मौका मिले। हालांकि हमने पहले कई शो में देखा है कि किस अंदाज में विमेंस रैसलर्स लड़ती हैं, इतना ही नहीं पे-पर-व्यू हैल इन ए सेल में विमेंस को बढ़ावा देते हुए उनको मेन इंवेट में डाला गया था, जिससे विमेंस रिवोल्यूशन को फायदा मिले। हाल ही में WWE ने फैंसे से विमेंस डिवीजन में लैडर मैच, एक्सट्रीम रुल्स मैच, लास्ट विमेन स्टेंडिग मैच, रॉयल रंबल मैच या फिर एलिमिनेशन चैंबर मैच में से क्या देखने के लिए वोट करने को कहा था। जिसके आधार पर वो आगे के प्लान करेंगे। इस वोटिंग में 40% WWE यूनिवर्स एलिमिनेश चैंबर मैच देखना चाहती है, जबकि 25% फैंस ने रॉयल रंबल मैच को सपोर्ट किया, 15% ने लैडर मैच को, 12% लास्ट विमेन स्टेंडिम मैच , तो 8% एक्सट्रीम रूल्स मैच को वोट मिले हैं। एलिमिनेशन चैंबर की बात की जाए तो पे-पर-व्यू फरवरी 2017 में होने वाला है और ये मैन इंवेंट रॉ का होने वाला है। शार्लेट, साशा और बेली पहले ही शानदार मैच दे चुके हैं। वहीं अगर इन तीनों को एक चैंबर में मैच दिया जाए तो ये किसी इतिहास से कम नहीं होगा बल्कि ये एक यादगार मैच बन जाएगा। हालांकि WWE विमेंस डिवीजन में कभी रॉयल रंबल मैच नहीं रखा गया क्योंकि उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है, इससे बेहतर वो रैसलमेनिया में विमेंस को ज्यादा प्रमोट करना पसंद करेंगे। खैर,पे-पर-व्यू रोडब्लॉक में होने वाले 30 मिनट के आयरन मैन मैच के लिए साशा और शार्लेट एक बार फिर विमेंड डिविजन में इतिहास रचने को तैयार है।