अभी पिछले ही हफ्ते इतिहास रचने के बाद WWE ने यह कहा कि आने वाले समय में ऐसे प्रकार के और भी मैचेस हो सकते हैं। WWE ने हाल ही में एक ऑनलाइन पोल भी रखा था जिसमे उन्होंने दर्शकों से यह पूछा था कि वे महिलाओं को किस प्रकार के मैच में देखना पसंद करेंगे। और ऑप्शन्स में था - TLC मैच, लैडर मैच, आयरन मन मैच, फाल्स काउंट एनीवेयर मैच और यहाँ तक कि टेबल्स मैच भी एक ऑप्शन था। WWE यूनिवर्स ने भी मौके का फायदा उठाया और 45 प्रतिशत ने TLC मैच के लिए अपना वोट दिया। दूसरी पसंद साबित हुआ लैडर मैच जिसमे 28 प्रतिशत वोट गए उसके बाद 16 प्रतिशत फाल्स काउंट एनीवेयर मैच में, 9 प्रतिशत आयरन मैन मैच और 4 प्रतिशत टेबल्स मैच। WWE TLC दिसम्बर में होने वाला है जो कि स्मैक डाउन लाइव का पे पर व्यू होगा इसमें जाहिर सी बात है कि स्मैक डाउन की विमेंस जैसे चैंपियन बैकी लिंच जैसी महिलाओं को मौका मिलेगा कि वे रॉ के विमेंस डिवीज़न को टक्कर दे सकें। बैकी लिंच बेशक इस बार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी हालाँकि उनके प्रतिद्वंदी का फैसला नहीं लिया गया है। हो सकता है कि वे अपनी फाइट एलैक्सा ब्लिस के साथ जारी रखें या फिर इन दोनों के बीच नटाल्या भी आ सकती हैं क्योंकि वे एक काबिल महिला रैसलर हैं। एक समय जहा पर जहां रौंडा रॉउज़ी और मीशा टेट जैसी महिलाएं UFC पे छायी हुई हैं वहीं दूसरी और WWE ने अपनी महिलाओं को काफी आगे बढ़ाया है। WWE स्टाफ और वीमेन डिवीज़न दोनों ही उस दौर से आगे बढ़ चुके हैं जब महिलाओं को सिर्फ मनोरंजन के तौर पे पेश किया जाता था। पिछले हफ्ते साशा बैंक्स और शार्लेट ने इतिहास रच दिया जब वे पहली महिलाएं बनी जिन्होंने किसी पे-पर-व्यू को मेन इवेंट किया। हालाँकि यह मैच और भी अच्छा हो सकता था मगर बावजूद इसके इन दोनों ने अपनी छाप छोड़ी है। साशा और शार्लेट, दोनों ही बेहतरीन महिला रैसलर हैं। इन दोनों ने हैल इन ए सेल मैच खेलकर कई लोगों को गलत साबित किया है।यह देखकर जाहिर है कि आगे भी WWE ऐसा कुछ करने की कोशिश करेगा।