WWE ने सोशल मीडिया के माध्यम से रूबी रायट के चोटिल होने के खबरों की पुष्टि की। रायट को वीकेंड में हुए एक हाउस शो के दौरान घुटने पर चोट लगी। इस चोट की गंभीरता को आंकने के लिए उनके घुटने का MRI टेस्ट करवाया।
रायट की चोट की घोषणा करने से कुछ ही समय पहले, यह पुष्टि हुई कि पिछले हफ्ते एक कार दुर्घटना का शिकार बनें ब्रे वायट भी घायल हो गए हैं। ये रैसलर्स चोटिल सुपरस्टार्स की उस सूची में शामिल हुई हैं, जिसमें सैमी ज़ेन, शिंस्के नाकामुरा, डीन एम्ब्रोज़, जेसन जॉर्डन, रैंडी ऑर्टन, समीर सिंह और एपिको मौजूद हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जैफ हार्डी भी एक गंभीर चोट से जूझ रहे हैं।
WWE के विमेंस डिवीजन में सुपरस्टार्स की कमी नहीं है और टैमिना को छोड़कर मेन रोस्टर पर कोई भी महिला सुपरस्टार चोटिल नहीं है, हाल ही में हुए गौंटलेट मैच में रूबी रायट के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी रायट स्क्वॉड एक बड़े पुश की संभावना लग रही थी। हाल ही के हफ्तों में यह तिकड़ी रॉ में कहर बरपा रही थीं।
WWE.com ने यह पुष्टि की है कि रूबी रायट को वीकेंड में हुए एक लाइव इवेंट के दौरान उनके बाएं घुटने की चोट लगी। लेकिन फिलहाल इस पर कोई और जानकारी नहीं दी गई है।
कुछ दिन पहले लगी इस चोट के बाद रायट की वापसी पर अभी तक कोई समय सीमा नहीं रखी गई है और इस चोट का एमआरआई स्कैन हाल ही में किया गया हैं, लेकिन यह WWE के लिए एक समस्या का विषय है कयोंकि उनके चोटिल सुपरस्टार्स की फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है।
इस चोट से ना सिर्फ रायट खुद बल्कि लिव मॉर्गन और साराह लोगन भी प्रभावित होंगी। WWE में चोट लगना एक आम बात हैं लेकिन इससे WWE सुपरस्टार्स को कोई ऑफ-सीज़न नहीं दिए जाने के तर्क को थोड़ी हवा जरूर मिलेगी।
लेखक - गैरी कैसिडी , अनुवादक - संजय दत्ता