हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर 3 जुलाई को होने वाले रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे। लेकिन इसके अलावा उनकी अपीयरेंस को लेकर कुछ और तारीखों का एलान कर दिया गया है। ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर सिर्फ रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में ही नजर आए थे। जिसमें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच जल्द ही फाइट को लेकर संकेत दिए गए। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर उन्हें ही धमकी दे डाली। ऐसा लग रहा है कि भविष्य में कंपनी के 2 हैवीवेट्स का सामना जल्द ही हो सकता है। पहले अफवाहें सामने आई थी कि WWE रॉ के नए पीपीवी 'ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर' में ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन अब कोहनी की चोट के कारण कुछ महीनों के लिए रिंग से दूर हो गए हैं। अब माना जा रहा है कि इन दोनों स्टार्स का सामना समरस्लैम में होगा। ब्रॉक लैसनर के टाइटल डिफेंस को लेकर काफी आलोचना हो रही है क्योंकि वो रैसलमेनिया 33 के बाद अपना पहला टाइटल डिफेंस 3 महीनों बाद करेंगे। फैंस को कभी अच्छा नहीं लगता जब भी कोई पार्ट टाइम रैसलर चैंपियन बन जाता है क्योंकि वो कभी-कभी भी शो में नजर आते हैं। ब्रॉक लैसनर 'ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर' पीपीवी से पहले और बाद में इन तारीखों को होने वाली रॉ मे नजर आएंगे: 12 जून- लाफायेटे 26 जून- लॉस एंजलिस 3 जुलाई- फीनिक्स 10 जुलाई- ह्यूस्टिन ब्रॉक लैसनर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी शुरु होने से पहले लगातार 2 एपिसोड्स में नजर आएंगे। अगर WWE ब्रॉक लैसनर को पूरे साल चैंपियन बनाने का सोच रही है, तो ब्रॉक लैसनर को कम ही रॉ औऱ पीपीवी में लाना होगा। ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया के बाद अपना पहला टाइटल डिफेंस ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में करेंगे। हालांकि अभी तक उनके प्रतिद्वंदी के नाम का एलान नहीं हो पाया है।