Create

WWE से कई रेसलर्स की होगी छुट्टी, कंपनी ने बनाया बड़े सुपरस्टार्स को निकालने का प्लान

WWE फिर लेगा बड़ा फैसला
WWE फिर लेगा बड़ा फैसला

WWE ने 31 जुलाई को ब्रे वायट (Bray Wyatt) को रिलीज कर दिया था। इसके बाद 6 अगस्त को फिर 13 NXT सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पिछले एक साल से कंपनी ने कई बड़े रेसलर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वैसे ये सिलसिला रूकने वाला नहीं है क्योंकि आगे और भी सुपरस्टार्स की छुट्टी होगी। कई बड़ी रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने फिर से नई लिस्ट तैयार कर ली है और जल्द ही फिर बड़ा ऐलान किया जाएगा।

WWE से कई दिग्गजों की होगी छुट्टी

Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि WWE फिर से रोस्टर को कम करने की सोच रहा है और इसलिए कई सुपरस्टार्स को निकाला जाएगा। Mat Men Pro Wrestling पॉडकास्ट ने भी इस खबर पर मुहर लगा दी। डेव मैल्टजर ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि कई रेसलर्स को रिलीज किया जा सकता है।

प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए वैसे भी ये साल अभी तक सही नहीं रहा। WWE ने 50 से ज्यादा रेसलर्स को कंपनी से रिलीज कर दिया। NXT रोस्टर में अब काफी बदलाव आने वाला है। नए टैलेंट को अब ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। यानी कि जिन रेसलर्स की उम्र ज्यादा हो गई है उन्हें बाहर निकाला जा सकता है।

WWE ने रेसलर्स को निकालने का कारण बजट में कमी बताया लेकिन देखा जाए तो ये सच बात नहीं है। WWE अपने रोस्टर को कम करना चाहता है। बजट में कोई कमी इस बार नहीं दिख रही है। हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि इस बार अभी तक कंपनी को बहुत फायदा हुआ है। रेवेन्यू में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस लिहाज से देखा जाए तो WWE को इतने रेसलर्स रिलीज नहीं करना चाहिए थे।

ये बात तो तय है कि कुछ और सुपरस्टार्स की छुट्टी होगी। अब इस लिस्ट में किन सुपरस्टार्स का नाम आएगा ये देखने वाली बात होगी। वैसे कहा जा रहा है कि कोई बड़ा नाम इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को निकाल कर कंपनी ने सभी को चौंका दिया था। सोशल मीडिया पर फैंस और कई दिग्गजों ने कंपनी के ऊपर आरोप लगाए।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment