हम अक्सर WWE में दो लोगों को ही आपस में लड़ते हुए देखते हैं। लेकिन अगर इन दो लोगों की लड़ाई में एक तीसरा रेसलर एड कर दिया जाए तो लड़ाई निश्चित ही काफी रोचक बन जाती है, और इसी लड़ाई को ट्रिपल थ्रैट मैच कहते हैं। इसी प्रकार के मैच बाकी मैचों से हमेशा थोड़ा अलग ही रहते हैं। ये मैच चाहे कभी हों, लोग इन मैच को देखके हमेशा रोमांचित होते ही हैं। हम भी आपके लिए लाए हैं ऐसे ट्रिपल थ्रैट मैच जिन्हे WWE के पुराने फॉलोवर्स शायद ही कभी भूल पाएंगे।
#5 बैकलैश 2004: क्रिस बैनोइट vs शॉन माइकल्स vs ट्रिपल एच
यह एक मेन इवैंट मैच था, बैकलैश एक ऐसा मंच होता है जहां से रेसलमेनिया के लिए कहानी तैयार होती हैं। हमेशा की तरह ये मैच भी काफी कड़ा और रोमांचक रहा। इसमें तीनों ने एक-दूसरे को काफी पीटा। क्रिस बैनोइट को एक ख़तरनाक रेसलर माना जाता था, और उन्होने इस मैच में भी शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच को सुपलेक्स के बाद सुपलेक्स दी। यहाँ क्रिस बैनोइट ने और सबने सब पर सारे सबमिशन भी आजमाए। लेकिन अंत में इस लड़ाई को क्रिस बैनोइट सबमिशन से जीते।
#4 TLC 2011: सीएम पंक vs द मिज़ vs अल्बर्टो डेल रिओ
आप शायद इस लड़ाई को इस लिस्ट में एक्सपेक्ट नहीं कर रहे होंगे पर मिज़ और डेल रिओ और महान सीएम पंक ने इस मैच को एक बेहतरीन ट्रिपल थ्रैट मैच बनाया। इस मैच में WWE चैंपियनशिप बैल्ट जीतने के लिए किसी को भी सिड़ी द्वारा इसे ऊपर से उतारना था। शुरू में द मिज़ और डेल रिओ ने पंक से निपटने के लिए टीम बना ली, पर उन्हे जल्द ही पता चल गया की इस मैच में बस एक ही विनर हो सकता है। जैसे ही ऐसा हुआ, वहाँ ये दोनों भी आपस में लड़ने लगे। इस लड़ाई में सीएम पंक को हथकड़ी द्वारा बांध दिया गया था, और इसी लिए ये लड़ाई काफी रोचक लड़ाइयों में से एक हमेशा रहेगी। अंत में पंक की जीत होती है।
#3 स्मैकडाउन सितंबर 26, 2002: रे मिस्टीरियो vs क्रिस बैनोइट vs कर्ट एंगल
बैनोइट और एंगल को कई लोग WWE इतिहास में सबसे अच्छे टेकनीशियन्स में से एक मानते हैं। और रे मिस्टीरियो ने रिंग में ऐसे कारनामे किए जिन्हे पहले शायद ही कोई कभी कर पाया था। और जब इन तीनों का मैच लोगों ने एक साथ देखा, तो उन्हे ये मैच एक पैसा वसूल शो के रूप में आज भी याद रहेगा।
किसी पेपर व्यू का हिस्सा ना होने के बाद भी ये मैच बिल्कुल भी हल्का नहीं था। इन तीनों ने यहाँ अपनी सारी एनर्जि लगा दी। अंत में रे मिस्टीरियो क्रिस बैनोइट को जल्दी से पिन फॉल से हरा देते हैं।
#2 वेंजेंस 2002: द रॉक vs अंडरटेकर vs कर्ट एंगल
ये तीनों शायद WWE के सबसे बड़े चेहरे रहे हैं। ये मैच काफी धीमी गई से शुरू हुआ, लेकिन फिर इस मैच ने अपनी गति पकड़ ली। तीनों ने ही हमेशा की तरह काफी अच्छे और आक्रामक तरीके से ये लड़ाई करी। कर्ट एंगल ने रॉक और अंडरटेकर को कई बार एंगल स्लैम दी। लेकिन अंत में रॉक, कर्ट एंगल को बॉटम देकर WWE के 'अनडिसप्युटेड' चैम्पियन बन जाते हैं।
#1 रेसलमेनिया XX: ट्रिपल एच vs क्रिस बैनोइट vs शॉन माइकल्स
शायद रेसलमेनिया की 20वी एनिवर्सरी मनाने का ये सबसे बेहतरीन मैच था। इस मैच में भी इन तीनों ने दिखा दिया की इन्हे क्यों सबसे अच्छे रेसलर्स में काउंट किया जाता है। क्रिस बैनोइट ने यहाँ शॉन और ट्रिपल एच को काफी मारा और फिर शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच ने भी एक-दूसरे की काफी पिटाई करी। इस लड़ाई से पहले ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की तो पुरानी दुश्मनी थी, पर क्रिस इस लड़ाई में बड़े छुपेरुस्तम थे। अंत में इन दोनों की लड़ाई में फायदा हुआ क्रिस बैनोइट को और वो रेसलमेनिया में विजेता बनके बाहर निकले। लेखक-रेंजीथ रविन्द्रण, अनुवादक-नितीश उनियाल