#4 TLC 2011: सीएम पंक vs द मिज़ vs अल्बर्टो डेल रिओ
आप शायद इस लड़ाई को इस लिस्ट में एक्सपेक्ट नहीं कर रहे होंगे पर मिज़ और डेल रिओ और महान सीएम पंक ने इस मैच को एक बेहतरीन ट्रिपल थ्रैट मैच बनाया। इस मैच में WWE चैंपियनशिप बैल्ट जीतने के लिए किसी को भी सिड़ी द्वारा इसे ऊपर से उतारना था। शुरू में द मिज़ और डेल रिओ ने पंक से निपटने के लिए टीम बना ली, पर उन्हे जल्द ही पता चल गया की इस मैच में बस एक ही विनर हो सकता है। जैसे ही ऐसा हुआ, वहाँ ये दोनों भी आपस में लड़ने लगे। इस लड़ाई में सीएम पंक को हथकड़ी द्वारा बांध दिया गया था, और इसी लिए ये लड़ाई काफी रोचक लड़ाइयों में से एक हमेशा रहेगी। अंत में पंक की जीत होती है।
Edited by Staff Editor